himexpress
Breaking News
Breaking Newsहिमाचल

चोरी की, पुलिस कांस्टेबल को धक्का दिया और आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

धर्मशाला (हिम एक्सप्रेस) 17 सितम्बर

पुलिस थाना बरमाणा में पुलिस रिमांड का पर भेजा गया आरोपी हवालात से फरार हो गया। पुलिस आरोपी को खाना खिलाने के बाद वापस ले जा रही थी, तभी आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल को धक्का दिया और वहां से भाग गया। पुलिस आरोपी को हर जगह ढूंढ रही है। वहीं आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाना था।

#himachal pradesh

जानकारी के अनुसार आरोपी हैप्पी उर्फ अनिकेत (20) गांव संदौली डाकघर माकड़ी मारकंड तहसील सदर जिला बिलासपुर को चोरी के आरोप में बरमाणा थाना में पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे पुलिस ने उसे खाना खाने के लिए हवालात से बाहर निकाला।


मैस में खाना खिलाने के बाद जब इसे हवालात में बंद करने के लिए ले जा रहे थे, तभी दरवाजे के बाहर आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल को जोर का धक्का दिया। कांस्टेबल नीचे गिरा और एकदम से उठा और आरोपी को पकड़ने के लिए शोर मचाया और वहां पर तैनात होमगार्ड जवान भी आरोपी के पीछे भागा, लेकिन आरोपी थाने के छोटे गेट से बाहर निकल गया और बाहर वाली सड़क को पार करके कंटले तार को लांघ कर मक्की आदि के खेतों की तरफ अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। आरोपी को पकड़ने के लिए अन्य कांस्टेबल भी भागे, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।

बरमाणा थाने से फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है। शीघ्र उसे पकड़ लिया जाएगा। – डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन

Related posts

ड्राइविंग टेस्ट व वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी

Sandeep Shandil

बैजनाथ सिविल अस्पताल से आक्सीजन प्लांट को शिफ्ट करने पर जनता के साथ हुआ धोखा – रविन्दर राव

Sandeep Shandil

बैजनाथ के हरजीत ने इंडियन कॉम्बैट लीग में ओडिशा के खिलाड़ी को नाकआउट कर जीता गोल्ड मैडल

himexpress

Leave a Comment