धर्मशाला (हिम एक्सप्रेस) 17 सितम्बर
उपमंडल जोगिंद्रनगर की एक नौ साल की मासूम बेटी की चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद चौंतड़ा के पस्सल हार गांव में शनिवार सुबह खूब हंगामा हुआ। पिता पर हत्या पर आरोप लगाते हुए गुस्साए ननिहाल पक्ष के लोगों ने मंडी-पठानकोट एनएच को भी करीब एक घंटे तक जाम रखा।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
पस्सल हार गांव की नौ वर्षीय अनन्या की तबीयत बिगड़ने पर उसे नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया था। उसे गंभीर हालत में चंडीगढ़ के एक अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां 12 सितंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मामला जोगिंद्रनगर पुलिस के ध्यान में लाया। पुलिस ने चंडीगढ़ पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया है।
ननिहाल पक्ष के परिजनों ने आरोपी पिता राकेश कुमार के घर पस्सल हार पहुंचकर शनिवार को करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया।
