himexpress
Breaking News
Breaking Newsहिमाचल

राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिंदी दिवस

धर्मशाला (हिम एक्सप्रेस)15 सितम्बर, तरसेम जरयाल, ।

Advertisement

राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में हिंदी दिवस बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हिंदी दिवस के इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं, विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान काव्य-पाठ और नारा लेखन, और भाषण प्रतियोगिता मुख्य रूप से शामिल रहीं। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ संजीवन कटोच ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, और कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्रोफेसर अंजली शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आगाज इरफान और इमरान नियाजी ने शहनाई वादन के द्वारा किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. अनीश धीमान, डॉ. अंजली शर्मा ने निभाई। मंच का संचालन प्रोफेसर ऋषभ ने किया।

प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में बच्चों को हिंदी भाषा में वार्तालाप करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी समृद्ध संस्कृति और संस्कारों की भाषा है। अतः इसे हमें अपने दैनिक जीवन में प्रतिदिन प्रयोग करना चाहिए।

उनके अनुसार हिंदी हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़े पैमाने पर बोली जा रही है। अतः हिंदी बोलने में हमें किसी भी तरह की झिझक व शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए। काव्य पा० प्रतियोगिता में प्रथम शिवांश, द्वतीय मनन सरोच, तृतीय स्थान पर रोविन राणा रहा।

#himachal pradesh

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक ने जबकि द्वतीय स्थान गौरव शर्मा तथा तृतीय स्थान सोनिया थापा ने हासिल किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में लक्षिता ने प्रथम जबकि श्रेया ने द्वतीय, आयुषी पठानिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Related posts

हिमाचल सरकार ने बढ़ाया ट्रकों का गुड्स टैक्स ,ट्रक आपरेटरों ने किया जमकर विरोध

Sandeep Shandil

अब 8वी से 12वी कक्षा के छात्रो की लगेगी नियमित कक्षाएं , पहली से 7वी कक्षा के लिये दशहरे के बाद होगा विचार।

Sandeep Shandil

चुराह पंचयात जसौरगढ़ के कई गांव में छाया तीन दिन से ब्लैक आउट*

Sandeep Shandil

Leave a Comment