himexpress
Breaking News
Englishहिमाचल

काँगड़ा में जारी है लेडी सिंघम शालिनी अग्निहोत्री का अपराध मुक्त अभियान

Shalini Agnihotri

धर्मशाला (हिम एक्सप्रेस) 2 अगस्त

हिमाचल प्रदेश एक वीर भूमि, एक देवभूमि के रूप में जानी जाती है  यहाँ के लोग सच्चे और सीधे सादे माने जाते है। यह हम नहीं कह रहे है गूगल में सर्च करने पर की हिमाचल के लोग कैसे होते हैं
उत्तर आता है

हिमाचल के लोग बहुत दयालु और दूसरों का मार्गदर्शन करने वाले होते हैं। ये दूसरों की बातों को बहुत जल्दी अपने दिल पर लगा लेते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर इनमें क्षमा कर देने का भी गुण होता है।
परन्तु जरुरी नहीं है की यह परिभाषा हर किसी पर सही बैठे, हर जगह हर समाज में शरारती तत्व भी होते हैं हो सकता है की वाकई प्रदेशो मुकाबले ऐसे लोगों की सख्या देवभूमि में थोड़ी कम हो परन्तु, हाल के सालों में कई ऐसी घटनाये हुई हैं जिन्होंने हिमाचल के लोगों के शांतिप्रिय और दयालु होने पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया हैं पंजाब से सटे इलाकों में दूसरे प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों द्वारा चाहे तलबार से हमला करने की घटना हो या ऊना में लड़की के साथ रेप के बाद मारने की घटना हो नशे का कारोबार भी हिमाचल में खूब फलफूल रहा है लोग तो अब पंजाब ज्यादा हिमाचल को चिट्टे की राजधानी मैंने लगे हैं।

#himachal pradesh
यहाँ सुखद खबर यह है की काँगड़ा में पिछले लगभग 1 हफ्ते से पुलिस का चाबुक अपराधियों पर जोरो से चल रहा है
जगह जगह पुलिस बल द्वारा दबिश दी जा रही है, अपराधियों की धरपकड़ जारी है हालिया कुछ घटनाये बताती है की पब्लिक इंटरेस्ट में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है जिसमे मैक्लोडगंज में वाशिंदों ने पुलिस से शिकायत की थी की रात के समय यह पर अवैध गतिविधिया होती हैं जिसमे नशे से लेकर कुछ लोकल और विदेशियों की मिली भगत से देह व्यापर तक की शिकायत मिल रही थी।

 

जिसका SP शालिनी अग्निहोत्री ने संज्ञान लिया और पुलिस ने रात में छापे मरी की और कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया। इस ऑपरेशन की कुछ वीडियोस वायरल हो रही हैं जिसमे पुलिस और तिब्बतन मॉडल के बीच डंडे से बार हुए इस पर लोकल तिब्बतियों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं परन्तु सवाल यह है कि नशे में धुत सड़को पर हुड़दंग मचाओगे तो पुलिस तो अपना काम करेगी और वीडियो देखा जा सकता है को तिब्बतन मॉडल वहां से जाने के वजाय डंडा छीन कर पुलिस पर ही वार करने लगती हैं
खैर इन आरोपों के SP शालिनी अग्निहोत्री ने सिलसिलेवार तरीके जबाब दिए हैं और साफ़ कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो पुलिस कोर्ट में ऑपरेशन कि वीडियो देगी।

#himachal pradesh

उसके बाद गग्गल के एक मेडिकल स्टोर पर 8 घंटे की रेड मार कर अवैध ड्रग्स को सीज़ किया और स्टोर मालिक को अरेस्ट किया
इसके अलावा अगस्त के अंतिम हफ्ते में फतेहपुर में शराब की पेटियों की एक बड़ी खेप बरामद की गई थी जिसमे लगभग 394 अवैध शराब की बोतलें सीज़ की गई थी और आज फिर इंदोरा में अवैध शराब की भट्टी मिली और उसको नष्ट किया गया हलाकि इस ऑपरेशन के दौरान भी पुलिस और अपराधियों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा।

 

इससे पहले हिमाचल में आई आपदा के समय कार्यकारी DGP सतवंत अटवाल के साथ साथ मंडी की SP सौम्य साम्बाशिवन, कुल्लू SP साक्षी वर्मा और काँगड़ा SP शालिनी अग्निहोत्री की कमांड में पुलिस बल ने 24 *7 काम करके आपदा प्रभावितों, आपदा में फंसे देश विदेश के पर्यटकों को रेस्क्यू किया और हिमाचल के आपदा प्रबंधन की हर तरफ सराहना हुई ।
कोई शक नहीं है की इस समय की जो हिमाचल पुलिस की कमांड है वो काबिल हाथों में है और हालिया घटनाओं से पुलिस फाॅर्स पर जनता का विश्वास और बढ़ा है

 

Related posts

दिल्ली में हिमाचली मिलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Sandeep Shandil

पालमपुर की हार से भाजपा परेशान, दो सीटों पर विजयी रही कांग्रेस

Shubham Sharma

ब्रह्मोती में राजा वीरभद्र सिंह की अस्थियों का विसर्जन करेगी कुटलैहड़ कांग्रेस16 जुलाई को बंगाणा से शुरू होगी अस्थि कलश यात्रा:विक्कू

Sandeep Shandil

Leave a Comment