सिहुन्ता (हिम एक्सप्रेस) 27 अगस्त, नागेश
गौरतलब हो कि जिला चम्बा के सिहुंता में आज दिनांक 27 अगेंस्ट को राजपूत कल्याण सभा के चुनाव सम्पन्न हुए। इस बैठक में राजपूत कल्याण सभा की पुरानी कार्यकरणी को पूर्ब प्रधान द्वारा भंग किया गया तथा नई कार्यकरणी में प्रधान पद के लिए तीन उम्मीद बारों जिसमें की पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह , करनैल सिंह ब संजीव राणा ने नामांकन दाखिल किये । इसमें संजीव राणा का किसी तकनीकी कारण से नामांकन रद्द हो गया
दो प्रत्याशी कुछ देर के लिये आमने सामने रहे। जिसमें कि करनैल सिंह को 65 वोट तथा चरणजीत सिंह को 30बोट पड़े। सहमति न बन पान के बाद दोनों उमीद बारों को चुनबी प्रक्रिया में से गुजरना पड़ा इसमें साथ ही ग्राम पंचायत छलाड़ा के उप प्रधान शमशेर राणा ,द्रमनाला के सेवानिवृत्त तहसीलदार मोहिंदर सिंह राणा , सरदार सिंह गुलेरिया , ओंकार चाम्बियाल ,संजीव राणा ,सिदार्थ राणा ,नसीव राणा , मलकीत सिंह नरोत्तम सिंह , विजय चन्देल आदि उपस्थित रहे। इसमौके पर राजपूत कल्याण सभा के ट्रस्टी हिमाचल प्रदेश कुलदीप सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।