हिम एक्सप्रेस, ऊना (जितेंद्र कुमार)
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र का दी प्रैजिडियम स्कूल चौकीमन्यार ऊना जिला में नं वन की पोजीशन को बरकरार रखते हुए स्कूल के सात छात्रों ने लगातार दुसरे वर्ष सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर नया रिकार्ड बनाया।इस स्कूल में पिछले चार वर्षों में 21से भी ज्यादा छात्र छात्राओं ने नवोदय व सैनिक स्कूल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीत हासिल की है।
पिछले वर्ष हुई परीक्षाओ में सात बच्चे सैनिक स्कूल के लिए और दो बच्चे नवोदय विद्यालय केलिए चयनित हुए है।
इस बार भी सात विद्यार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की उसमें आयुष,प्रभव, नैतिक, प्रियांशु,आयविक,अनंत,ओर इरशान है। स्कूल के चेयरमैन तरूण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसका सारा श्रेय स्कूल स्टाफ सदस्यों, होनहार छात्र छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को जाता है। जिन्होंने इन बच्चों को हर समय सहयोग दिया। ऐसे होनहार छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन अन्य छात्र छात्राओं को भी मिलता है तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं।
तरूण शर्मा ने इसका सारा श्रेय स्कूल की प्रधानाचार्या जुवीना लखनपाल तथा स्टाफ सदस्यों को दिया है जिन्होंने इन होनहार छात्र छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण व मार्गदर्शन किया। तरूण शर्मा ने स्कूल की प्रधानाचार्या जुवीना लखनपाल व अन्य स्टाफ सदस्यों की कड़ी मेहनत के लिए भविष्य में भी इसी तरह अपनी सेवाओं को जारी रखने तथा बच्चों का मार्ग दर्शन करने का आह्वान किया है।