himexpress
Breaking News
अन्य

भाजपा ने धर्मशाला से हमेशा साजिशें की हैं, अब ऐसा नहीं होने देंगे : सुधीर शर्मा

हिम एक्सप्रेस, धर्मशाला ब्यूरो

Advertisement

हिमाचल की एकमात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी पिछले 15 साल से सियासत में फंसकर रह गई है। इसके कैंपस को लेकर धर्मशाला, देहरा और शाहपुर में जमकर सियासत हुई है। अब इसपर सियासत नहीं होने दी जाएगी। यह बात धर्मशाला से विधायक व पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने मंगलवार को धर्मशाला में प्रेस बयान में कही।

सुधीर शर्मा ने अपना स्टैंड स्पष्ट करते हुए कहा कि वह किसी इलाका विशेष में सीयू के विरोधी नहीं हैं, लेकिन धर्मशाला को इसका हक मिलना चाहिए। सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के पक्ष में तर्क देते हुए कहा कि मैक्लोडगंज से तिब्बत की निर्वासित सरकार चल सकती है, तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी क्यों नहीं।

सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला एकमात्र ऐसा शहर है जहां से पूरा तिब्बत देश चलता है। तमाम सुरक्षा एजेंसियां यहां हैं। दुनिया भर में इस शहर का नाम है। इसके अलावा देश का नामी पुराना डिग्री कालेज यहां है। हिमाचल का शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से संचालित होता है। धर्मशाला में बीएड कालेज, जेबीटी संस्थान भी है। शहर में छात्रों के लिए विश्व स्तरीय कोचिंग सेंटर हैं।

इस शहर में दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम है। एक हजार होटल है। इनमें से कइयों में फाइव स्टार फैसिलिटी है। धर्मशाला में ये सारी सुविधाएं इस शहर को औरों से अलग बनाती हैं। सीयू का कैंपस धर्मशाला में होने से छात्रों और शिक्षकों को एक एजुकेशन का माहौल मिलेगा। सीयू के साथ स्मार्ट सिटी होने से देश-विदेश से छात्र व शिक्षाविद आएंगे। सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर इस शहर का मौलिक हक है।

Kundan Jewellers

सुधीर शर्मा ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने 2009 में 13 केंद्रीय विश्वविद्यालयों को मंजूरी दी थी, तो उसी समय धर्मशाला के खिलाफ साजिशें शुरू हो गई थीं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला से सेंट्रल यूनिवर्सिटी को दूर करने के दोषी भाजपा नेता हैं।

उन्होंने इस मसले पर हमेशा जनता को डबल क्रॉस किया है। उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि पिछले पांच साल हिमाचल और दिल्ली में भाजपा की सरकार थी, तो इस प्रोजेक्ट को क्यों आगे नहीं बढ़ाया गया। भाजपा नेताओं में इच्छाशक्ति की कमी है। उनके सांसदों और विधायकों के इस मसले पर गोलमोल बयान आते हैं। अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिशों से बेपरवाह कांग्रेस ने ही धर्मशाला में मुख्य कैंपस धर्मशाला में बनाने के लिए 700 एकड़ जमीन मंजूर की थी। उसके बाद राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद कैंपस धर्मशाला से देहरा ले जाने का प्रयास शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि अब बहुत हो चुका है। धर्मशाला के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

Kanishka Jewellers

Related posts

हिन्दू महासभा में राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित विभिन्न पदों पर हुआ मनोनयन

Sandeep Shandil

नादौन् में एडस कंट्रोल सोसायटी के लत्वधान में विजय वल्लभ कॉलेज में लगाया जागरूकता शिविर

Sandeep Shandil

कांगड़ा कला संग्रालय में भारत, यूरोप समेत 25 देशों के आर्टिस्टों की कला प्रदर्शनी ने मोहा मन

Sandeep Shandil

Leave a Comment