हिम एक्सप्रेस, धर्मशाला ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री तथा जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विक्रम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश के अंदर सब कुछ बंद करने का प्रयत्न हो रहा है जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसे व्यवस्था परिवर्तन बता रहे हैं। मंगलवार को डाडा सीबा में बंद हुए संस्थानों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि शुरुआती दौर में ही प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
जन विरोधी नीतियों के कारण कांग्रेस सरकार से लोगों को विश्वास उठ गया है। आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को चारों सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा। विक्रम ठाकुर ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पर जनता को झूठे सब्जबाग दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार एक भी गारंटी को पूरा नहीं कर पाई है । पहली ही कैबिनेट में ओपीएस देने का दावा करने वाली पार्टी अब दूसरी दफा इस मामले को कैबिनेट में रखने के मामले को लेकर चारों ओर से घिरी हुई नजर आ रही है।
महिलाओं को 1500-1500 रुपए देने का वादा करने वाली पार्टी अब अपने वादे से मुकरते हुए इसके लिए शर्तें तय कर रही है । उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है । इस वित्तीय वर्ष में विधायकों को विकास कार्यों के लिए मिलने वाली अंतिम किस्त को रोक दिया गया है जिस कारण पूरे प्रदेश में अनेकों विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं।
विक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हिंदू विचारधारा को हराने वाले व्यान की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस का चेहरा और चरित्र हमेशा हिंदू विरोधी रहा है जिस कारण पूरे देश के अंदर इस राष्ट्रीय पार्टी की स्थिति क्षेत्रीय पार्टी जैसी हो गई है । इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के पदाधिकारियों सहित भाजपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।