himexpress
Breaking News
अन्य

सब कुछ बंद करने का हो रहा प्रयत्न , यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन: विक्रम ठाकुर

हिम एक्सप्रेस, धर्मशाला ब्यूरो

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री तथा जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विक्रम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश के अंदर सब कुछ बंद करने का प्रयत्न हो रहा है जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसे व्यवस्था परिवर्तन बता रहे हैं। मंगलवार को डाडा सीबा में बंद हुए संस्थानों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि शुरुआती दौर में ही प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।

जन विरोधी नीतियों के कारण कांग्रेस सरकार से लोगों को विश्वास उठ गया है। आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को चारों सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा। विक्रम ठाकुर ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पर जनता को झूठे सब्जबाग दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार एक भी गारंटी को पूरा नहीं कर पाई है । पहली ही कैबिनेट में ओपीएस देने का दावा करने वाली पार्टी अब दूसरी दफा इस मामले को कैबिनेट में रखने के मामले को लेकर चारों ओर से घिरी हुई नजर आ रही है।

महिलाओं को 1500-1500 रुपए देने का वादा करने वाली पार्टी अब अपने वादे से मुकरते हुए इसके लिए शर्तें तय कर रही है । उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है । इस वित्तीय वर्ष में विधायकों को विकास कार्यों के लिए मिलने वाली अंतिम किस्त को रोक दिया गया है जिस कारण पूरे प्रदेश में अनेकों विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं।

विक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हिंदू विचारधारा को हराने वाले व्यान की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस का चेहरा और चरित्र हमेशा हिंदू विरोधी रहा है जिस कारण पूरे देश के अंदर इस राष्ट्रीय पार्टी की स्थिति क्षेत्रीय पार्टी जैसी हो गई है । इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के पदाधिकारियों सहित भाजपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

 

Related posts

एनएसएस इकाई धुन्दला ने 44433 राशी एकत्र करके अपने ही विद्यालय के छात्र की जान बचाने के लिए उठाया कदम 

Sandeep Shandil

हिमाचल में अव्यवस्था के साथ कर्ज का बोझ भाजपा ने लादा, पांच वर्षो में केवल सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया (नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री)

Sandeep Shandil

ऊना कांग्रेस ने दी अपने मृत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि

Sandeep Shandil

Leave a Comment