हिम एक्सप्रेस, नूरपुर (स्वर्ण राणा)
नूरपुर ब्लाक कांग्रेस ने अध्यक्ष सुशील मिंटू की अध्यक्षता में एसपी नूरपुर अशोक रत्न को नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के लिए शाल व टोपी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं इंदौरा के कांग्रेसी बरिष्ठ नेता कर्ण सिंह मालटू भी विशेष रूप से मौजूद थे।
जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कर्ण सिंह तथा नूरपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू ने कहा कि नूरपुर में एसपी का पदभार संभालने के बाद नूरपुर तथा इंदौरा में एसपी अशोक रत्न ने नशे पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि समाज में सबसे बड़ी चुनोती इस समय नशा है जिसके चंगुल में युवा वर्ग आकर्षित और फस रहा है। उन्होंने कहा कि नशों के सौदागर युवाओं तथा छात्रों को नशे की लत लगाकर कर अपना कारोबार चला रहे है।
उन्होंने कहा कि एसपी अशोक रत्न तथा उनकी पुलिस टीम ने हाल ही में नशे के सौदागरों के खिलाफ जो कदम उठाए है वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि ब्लाक कांग्रेस नशे के खिलाफ नूरपुर पुलिस की इस लड़ाई उनके साथ हमेशा खड़ी है।
इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक कांग्रेस महिला अध्यक्ष रोजी जम्वाल, जिला परिषद सदस्य हरदीप , युंका अध्यक्ष शिंदा मौजूद थे।28केजीआर रूशांत 1 एसपी कार्यालय में नशे के खिलाफ छेड़े अभियान को लेकर एसपी को सम्मानित करते जिला व ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी।