हिम एक्सप्रेस, ऊना (जितेंद्र कुमार)
प्रवक्ता संघ के शुक्रवार को जिला उन्ना प्रवक्ता संघ का प्रधान चुना जाना था ऐसे में प्रवक्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से अपना अध्यक्ष चुनने में सहमति जताई ऐसे में जिला उन्ना की कमान देवेंद्र बैली को सौंपी गई हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ के प्रदेश प्रधान लोकेंद्र नेगी ब उनके साथियों ने देवेंद्र बैली को जिला प्रवक्ता संघ का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
प्रदेश प्रवक्ता संघ के प्रधान नेगी ने कहा कि उनका जिला कार्यकारिणी को प्रदेश प्रवक्ता संघ की कार्यकारिणी द्वारा सदैव पूरा सहयोग दिया जाएगा।
देवेंद्र बेली छात्र संगठन से ही विभिन्न विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं 1989 से 90तक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाठियानी में सी आर बनकर अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी, 1991 में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज उन्नाव जनरल सेक्रेटरी एनएसयूआई 1992 मे इसी विश्वविद्यालय में कैप्स प्रेसिडेंट ब 1993 इसी विश्वविद्यालय में वाइस प्रेसिडेंट का चुनाव लड़कर तथा जीत हासिल कर कैप्स प्रेसिडेंट एनएसयूआई उन्ना के रूप में 1997तक कार्य किया, तथा इसी वर्ष स्टेट जनरल सेक्टरी ऑफ एनएसयूआई तथा प्रेसिडेंट ऑफ यूथ कांग्रेस कुटलहर के रूप में कार्य करने का मौका मिला 2001 मैं यूथ कांग्रेस स्टेट जनरल सेक्टरी के पद पर कार्य किया।
तत्पश्चात 2004 से प्रवक्ता हिस्ट्री के रूप में अपना सरकारी क्षेत्र में कार्य शुरू किया जिसके चलते उन्होंने 2005 में जिला प्रधान हिमाचल प्रदेश पैरा टीचर एसोसिएशन के पद पर 2014 तक कार्य करने का मौका मिला ऐसे में 2018 में मेंबर ऑफ स्टेट वर्किंग कमिटी ऑफ एच पी एस एल ए मे कार्य करने का मौका मिला तथा इसी के साथ अब प्रवक्ताओं ने मुझ पर विश्वास जताकर प्रवक्ता संघ का जिला प्रधान बना कर एक और कार्यभार सौंपा है।
मैं प्रवक्ता संघ का दिल से आभारी रहूंगा और उनकी समस्याओं को प्रदेशकार्यकारिणी तथा प्रदेश सरकार तक प्रवक्ता संघ की समस्याओं को समय-समय पर प्रमुखता से उठाया जाएगा बैली ने कहा कि मेरे प्रवक्ता संघ ने जो मुझ पर जिम्मेवारी सौंपी है उसे मैं निष्ठा ब पूरी इमानदारी से करने का प्रयास करूंगा।