हिम एक्सप्रेस, ऊना (जितेंद्र कुमार)
मेरे यारो यह साथ का पल अब एक दास्तां में बदल रहा है आ गया वो मोड़ जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा है” कुछ ऐसे शब्द शुक्रवार को आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा के नौनिहाल छात्रों द्वारा आयोजित फेयरवैल पार्टी के दौरान गूँजे। इस दौरान जहाँ छात्रों ने खूब मस्ती की, वहीं स्कूल में बीते वर्षों की यादों को भी सांझा किया।
चौथी कक्षा के छात्रों द्वारा शुक्रवार को फिलथ स्टैंडर्ड के छात्रों को फेयरवैल पार्टी दी। पांचवी कक्षा के छात्रों में सेजल शर्मा, राघव धीमान, अक्षिता शर्मा, अंशुम, उन्नति शर्मा, सात्विक, मानवी मोदगिल, साक्षी शर्मा, सोनाक्षी ठाकुर समेत अन्य छात्रों ने कहा कि इस स्कूल में छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उचित मंच भी प्रदान किए जाते हैं। जहाँ पर छात्र अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
उन्होंने बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्कूल के प्रबन्धक जोगिन्द्र देव आर्य का आभार व्यक्त किया। इस दौरान फोरथ स्टैंडर्ड के छात्रों ने फिलथ स्टैंडर्ड के छात्रों को उपहार भी प्रदान किए। मिस फेयरवैल प्रियांशी, मास्टर फेयरवैल दिव्यांश शर्मा और मिस पर्सनैल्टी आकर्षिता ठाकुर और मास्टर पर्सनैल्टी तन्मय धीमान को चुना गया।
इस मौके पर स्कूल स्टाफ में सोनिया संधू, इन्दु शर्मा, शिवानी, पूनम, नीना धीमान समेत दोनों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।