हिम एक्सप्रेस, ऊना (जितेंद्र कुमार)
चाइल्ड लाइन ऊना द्वारा गांव वनगढ़ में जागरूक अभियान किया गया जिसमें टीम मेंबर वरदान और रजनी देवी मौजूद थे। इस जागरूक अभियान के तहत चाइल्ड लाइन टीम ने लोगो को बच्चों के अधिकारों व उनसे सम्बन्धित समस्याओं के बारे में बताया। साथ ही उन्हें बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों जैसे बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल भिक्षा वृति के बारे में भी जागरूक किया।
अतः उनसे कहा गया की यदि आप ऐसा कोई अपराध होते हुए देखते हैं तो तुरंत 1098 पर कॉल कर जानकारी दे सकते है। चाइल्ड लाइन 0-18 साल के बच्चों के लिए काम करती है। यह एक टोल फ्री नंबर है और 24 घंटे काम करती है। यह सुरक्षा एवं देखभाल की आवश्यकता वाले बच्चों की मदद करती है।