himexpress
Breaking News
अन्य

बच्चो के अधिकारों को लेकर किया जागरूक

 

हिम एक्सप्रेस, ऊना (जितेंद्र कुमार)

चाइल्ड लाइन ऊना द्वारा गांव वनगढ़ में जागरूक अभियान किया गया जिसमें टीम मेंबर वरदान और रजनी देवी मौजूद थे। इस जागरूक अभियान के तहत चाइल्ड लाइन टीम ने लोगो को बच्चों के अधिकारों व उनसे सम्बन्धित समस्याओं के बारे में बताया। साथ ही उन्हें बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों जैसे बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल भिक्षा वृति के बारे में भी जागरूक किया।

Kundan Jewellers

अतः उनसे कहा गया की यदि आप ऐसा कोई अपराध होते हुए देखते हैं तो तुरंत 1098 पर कॉल कर जानकारी दे सकते है। चाइल्ड लाइन 0-18 साल के बच्चों के लिए काम करती है। यह एक टोल फ्री नंबर है और 24 घंटे काम करती है। यह सुरक्षा एवं देखभाल की आवश्यकता वाले बच्चों की मदद करती है।

Related posts

प्रदेश अध्यक्ष रानी साहिबा थपथपा गई प्रदेश सचिव देशराज मोदगिल की पीठ

Sandeep Shandil

भाजपा और कांग्रेस की रैलियों में कोरोना निर्देशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

Sandeep Shandil

स‍िद्धार्थ शुक्‍ला (RIP) का आज सुबह द‍िल का दौरा पड़ने से न‍िधन ,  टीवी शो बाल‍िका वधु से हुए थे सुपरह‍िट ।

Sandeep Shandil

Leave a Comment