himexpress
Breaking News
अन्य

अंतरराष्ट्रीय जंबूरी कल्चरल एक्टीविटीज से स्कूल पहुँचने पर मानसी राणा का जोरदार स्वागत किया

हिम एक्सप्रेस,ऊना (जितेंद्र कुमार)

पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत स्काउट एंड गाईड द्वारा कर्नाटक में अंतर्राष्ट्रीय जंबूरी क्लचरल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इस प्रतियोगिता में  लगभग देश विदेश से 32 विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा की नवीं कक्षा की छात्रा मानसी राणा ने हिमाचल प्रदेश की तरफ़ से प्रतिनिधित्व किया।

सोमवार को कर्नाटक से वापिस अपने स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रशासन सहित सभी विद्यार्थियों ने मानसी राणा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सुभाष कौशल ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे विद्यालय के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय की छात्रा ने अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर यह उपलब्धि हासिल की है और विद्यालय के साथ साथ अपने प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

उन्होंने इस उपलब्धि पर मानसी के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के अध्यापकों और क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता जीवन मोदगिल ने कहा कि जिस प्रकार शैक्षणिक गतिविधियों में हमेशा प्रथम रहने वाली मानसी अन्य पठन पाठन क्रियाकलापों में भी लगातार उपलब्धियां हासिल कर रही है उससे वह विद्यालय के अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बन गई है। उन्होंने अन्य बच्चों को भी मानसी राणा का अनुसरण करने की नसीहत दी। उन्होंने मानसी के पिता  राकेश राणा और माता सोनिया राणा को उनकी बेटी की इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा अभिभावक होने के नाते बेटी के प्रति उनके योगदान के लिए उनकी सराहना भी की।

Related posts

लगातार दुसरी बार जिले का नं वन स्कूल बना दा प्रैजिडियम स्कूल चौकीमन्यार, सात बच्चे सैनिक स्कूल के लिए चयनित

Sandeep Shandil

धर्मशाला की डल झील धीरे-धीरे मर रही, पर सांसद किशन कपूर के लिए छोटी बात

Sandeep Shandil

मां भीमाकाली की कसम मैंने गद्दी समाज को गलत नहीं बोला था……

himexpress

Leave a Comment