himexpress
Breaking News
अन्य

हिन्दू महासभा द्वारा हनुमान की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण एवं अंजनी धाम निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान होगा आरंभ 

हिम एक्सप्रैस, झारखंड

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में भगवान हनुमान की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण एवं अंजनी धाम आश्रम के निर्माण हेतु न्यास का गठन हो चुका है । झारखंड सरकार से ट्रस्ट का पंजीकरण भी करवा लिया गया है । 26 दिसंबर को रांची से ट्रस्ट का पंजीकरण पत्र जारी किया गया । यह जानकारी आज जारी बयान में राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने दी। राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने हिन्दू महासभा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे को न्यास के निर्माण का दायित्व सौंपा था । दस माह के अथक परिश्रम के बाद न्यास को पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। #himachal pradeshन्यास का नाम श्री आंजन धाम हनुमान जन्म स्थल धार्मिक न्यास है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि हिन्दू महासभा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे न्यास के अध्यक्ष बनाए गए हैं । पंपापुर महाराज देवबत नाथ सहदेव सचिव , रामा शंकर शुक्ल उपसचिव , परमानद चौबे उपाध्यक्ष , अनूप कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष के साथ हान्दू भगत , विजय नाथ तिवारी , चंद्र शेखर दूबे , अनिल कुमार , सुनील जैन और वनांचल पीठाधीश्वर स्वामी दीनदयाल जी महाराज ( सभी सदस्य ) न्यास की कार्यकारिणी के अन्य पंजीकृत सदस्य हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने न्यास के निर्माण का उद्देश्य श्री हनुमान जन्म स्थली आंजन पर्वत जिला गुमला स्थित आंजना धाम को विश्व के मानचित्र पर एक प्रमुख धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना , भगवान हनुमान का जन्मस्थान पर भव्य मंदिर और भव्य अंजना धाम धर्मशाला का निर्माण करवाना है।

जारी बयान के अनुसार न्यास के सदस्यों और हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय एवं झारखंड प्रदेश के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद मंदिर निर्माण के लिए एक 51 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा । समिति और हिन्दू महासभा द्वारा मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया जायेगा ।

Related posts

योग और हमारा जीवन

Sandeep Shandil

मै नेता नहीं हमीरपुर का बेटा हुँ..आशीष शर्मा

Sandeep Shandil

वन मंत्री ने नूरपुर में किया महा क्विज़ के छठे राउंड का शुभारंभ।

Sandeep Shandil

Leave a Comment