हिम एक्सप्रैस,रुड़की
क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की अपने आवास जा रहे थे,तभी उनके कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया,इस हादसे में पंत कि कार डिवाइडर से टकरा कर जलकर राख हो गई। हादसे मे ऋषभ काफी गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें सिर, पीठ और पर में काफी गंभीर रूप से चोट आई हैं। ऋषभ पंत को दिल्ली रेफर किया गया है। यह हादसा शुक्रवार सुबह का है,अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार और घना कोहरा हो सकता है,पंत को इस हादसे में काफी गंभीर चोटे आई हैं।मिली जानकारी के मुताबिक पंत की कार का प्रातः लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हुआ। घायल ऋषभ पंत के कथनानुसार उनको झपकी आने से गाड़ी डिसबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी में अपने आप ही आग लग गई। मौके पर 108 और हरिद्वार पुलिस द्वारा ऋषभ पंत को सर्वप्रथम रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया गया और फिर देहरादून भेजा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक धुंध के चलते हादसा हुआ है। और तेज रफ्तार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार ने तुरंत आग पकड़ ली और इस वजह से ऋषभ पंत काफी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।