हिम एक्सप्रेस,ऊना(जितेंद्र कुमार, अभिषेक भाटिया)
जिला ऊना के जेएस विजडम वर्ल्ड स्कूल में आज गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई। और इस उपलक्ष्य पर विधार्थियों के द्वारा विभिन्न गतिविधियां करवाईं गईं। स्कूल के जब छात्रों ने गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए शब्दों की प्रस्तुति दी। गुरु जी के महान बलिदान तथा दी गईं शिक्षाओं का व्याख्यान करते हुए विद्यार्थियों ने कविताएं बोली। सभी विद्यार्थियों को गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन व उनके द्वारा किए गए बलिदान के बारे में बताया गया।
गुरु गोविंद सिंह सिखो के दसवें गुरु थे। इसके अलावा वह एक दार्शनिक, कवि और महान योद्धा थे। गोबिंद राय के रूप में जन्मे, वे नौवें सिख गुरु तेग बहादुर के बाद दसवे सिख गुरु के रूप में उभरे गुरु गोविंद सिंह ने खालसा नामक सिख योद्धा समुदाय की स्थापना की। जिसे सिख धर्म के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में चिह्नित किया। उन्होंने पाँच लेखों को पाँच ककार के रूप में प्रसिद्ध किया और हर समय पहनने के लिए खालसा सिखों को आज्ञा दी। गुरु के अन्य योगदानों में सिख धर्म पर महत्वपूर्ण ग्रंथ लिखना और सिखों के शाश्वत जीवित गुरु के रूप में गुरु ग्रंथ साहिब (सिख धर्म के धार्मिक ग्रंथ) को धारण करना शामिल है। स्कूल के चेयरमैन श्री जगदीश राम, एमडी श्री सुनील चौधरी व प्रधानाचार्य श्रीमती रेणुका ने बच्चों के द्वारा कि गई गतिविधियों की सराहना की व विद्यार्थियों को गुरु साहिब जी के द्वारा दी गईं शिक्षाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।