himexpress
Breaking News
अन्य

तलमेहड़ा विद्यालय के छात्रों ने सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता रैली निकाली 

हिम एक्सप्रेस, ऊना (जितेंद्र कुमार)

Advertisement

जिला ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा के छात्र छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाचार्य श्री सुभाष कौशल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विद्यालय के रोड़ सेफ़्टी क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता रैली विद्यालय से होती हुई तलमेहड़ा मुख्य बाज़ार तक पहुंची। जागरूकता रैली में सभी छात्र छात्राओं ने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर पोस्टर लेकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। #himachal pradeshहिमाचल प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के आरक्षी दिनेश संधु ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की। साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट पहनने के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। इस दौरान विधालय में पोस्टर मेकिंग, निबन्ध प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी जीवन मोदगिल में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की वजह से लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इसलिए सड़क सुरक्षा बेहद जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

 

Related posts

टांडा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने मारी स्कूटी को टक्कर, प्रशिक्षु डॉक्टर की मौत, ट्रक चालक फरार

Sandeep Shandil

गद्दी जनजाति के इतिहास से हुई छेड़छाड़, पीएम नरेंद्र मोदी संग सीएम जयराम ठाकुर को हिमाचल संग गद्दी ने भेजा ज्ञापन

Sandeep Shandil

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

Sandeep Shandil

Leave a Comment