हिम एक्सप्रेस, ऊना (जितेंद्र कुमार)
जिला ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा के छात्र छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाचार्य श्री सुभाष कौशल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विद्यालय के रोड़ सेफ़्टी क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता रैली विद्यालय से होती हुई तलमेहड़ा मुख्य बाज़ार तक पहुंची। जागरूकता रैली में सभी छात्र छात्राओं ने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर पोस्टर लेकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के आरक्षी दिनेश संधु ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की। साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट पहनने के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। इस दौरान विधालय में पोस्टर मेकिंग, निबन्ध प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी जीवन मोदगिल में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की वजह से लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इसलिए सड़क सुरक्षा बेहद जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।