हिम एक्सप्रैस, मुंबई ब्यूरो
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि मुंबई में फिल्मी पर्दे के पीछे के कलाकारों और तकनीशियनों को अपना घर होने का स्वप्न अब साकार होने जा रहा है । उन्होंने कहा कि तकनीशियनों और कलाकारों के अपना घर होने के स्वप्न को साकार करने में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज के अध्यक्ष बी एन तिवारी की कठोर तपस्या और कड़ी मेहनत शामिल है। बी एन तिवारी अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व भी संभाल रहे हैं। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि भारत की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र की आउटडोर शूटिंग महाराष्ट्र के वांगनी शहर में हुई थी । वांगनू शहर के शेलू में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज के अध्यक्ष बी एन तिवारी के सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दादा साहब फाल्के आवासीय योजना का साकार किया जा रहा है।शेलु में 10 हजार 80 घरों का एक 16 मंजिला टावर बनाया जा रहा है । प्रथम चरण में 522 घरों का तीव्र गति से निर्माण कार्य जारी है । अब वो दिन दूर नही जब परदे के पीछे के कलाकारों और तकनीशियनों को बहुत ही सस्ती दर पर ये घर आबंटित किए जाएंगे और उनका मुंबई में अपना घर होने का सपना साकार होगा। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री पत्रकार उपेन्द्र पाल सिंह ने भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के आवासीय योजना के निर्माण में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज के अध्यक्ष बी एन तिवारी के योगदान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि उनके लिए गौरव का विषय है कि बी एन तिवारी हिन्दू महासभा में राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में उनके सहयोगी हैं । उपेन्द्र पाल सिंह ने बी एन तिवारी के आवासीय योजना में योगदान पर कहा कि हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में उन्हे सम्मानित करेगी ।