himexpress
Breaking News
अन्य

शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य जल्द होगा शुरू : चंद्रशेखर

हिम एक्सप्रेस,मंडी (डी.आर कटवाल)

Advertisement

धर्मपुर उपमंडल के टिहरा (चोलथरा) क्षेत्र में रविवार को धर्मपुर के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रशेखर का पहुचने पर स्थानीय जनता ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जनता को संबोधन करने से पूर्व चंद्रशेखर ने यहां के स्थानीय शक्तिपीठों अवाहदेवी ,मुंडखर देवी तथा शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया समाधि स्थल में भी शीश नवाया। चोलथरा में कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक का तुलादान कर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर चंद्रशेखर ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि वे बिना राजनीतिक द्वेष की राजनीति करेंगे तथा जनता की उम्मीदों के ऊपर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे । वहीं उन्होंने प्रशासन को आगाह करते हुए चुटकी ली, कि आम आदमी के साथ ऑफिस ऑफिस का खेल खेलना बन्द करें। वहीं विधायक ने जनता को आश्वस्त किया कि पहली कैबिनेट मीटिंग में ही कांग्रेस सरकार OPS की बहाली सुनिश्चित करेगी तथा घोषणा पत्र में किए गए अपने पूरे संकल्पों को पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है।

 

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने जो सरकाघाट का अस्तित्व छिन्न भिन्न किया गया था उसकी गरिमा को भी पुनर्स्थापित करने के लिए कार्य किए जाएंगे। वही चंद्रशेखर ने पंचायती राज की संस्थाओं को भी मजबूत करने बारे अपना संकल्प दोहराया तथा कहा कि पंचायतें व महिला मंडल युवक मण्डल अपने ऊपर कोई बीजेपी या कांग्रेस का ठप्पा न लगाएं।वे भी जनता के लिए हैं जनता के द्वारा हैं व जनता के लिए ही कार्य करें । चंद्रशेखर ने इस क्षेत्र के कारगिल शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए ₹5 लाख देने की भी घोषणा की । विद्यालयों के गिरते स्तर के ऊपर भी नवनिर्वाचित विधायक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में विद्यालय राजनीति के अखाड़े बना दिए गए थे उनका स्तर भी सुधारने में अपने भरपूर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के वीडीसी विजय कुमार तथा कुलदीप कुमार ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।

इस अवसर पर विधायक के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चंद, गांधी राम ,प्रेम सिंह ,बी.डी.सी ग्रेयोह शिव कुमार वर्मा,विजय कुमार ,कश्मीर सिंह पूर्व पंचायत प्रधान विजयलक्ष्मी,राजीव पराशर , अतुल बन्याल,नेकराम, विनोद कुमार तलवार, कमांडेंट जगदेव, प्रधान मेहरचंद, डॉ आशीष गुलेरिया,रिंकू चंदेल चंद्रशेखर की धर्मपत्नी कविता शेेेेखर सहित कई और गणमान्य उपस्थित रहे।

Related posts

कुल्लू: बस में सवार यात्रियों की बाल–बाल बची जान

Sandeep Shandil

सोशल मीडिया पर वायरल शादी का इनविटेशन

Sandeep Shandil

भारत ने किया भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही T20 सीरीज पर कब्जा

himexpress

Leave a Comment