himexpress
Breaking News
अन्य

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर : NSS सात दिवसीय शिविर का किया शुभारंभ

हिम एक्सप्रेस ,नूरपुर (स्वर्ण राणा )

Advertisement

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में आज 25 दिसंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर पी एल भाटिया उपस्थित रहे।

 

इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा स्वयंसेवीयों द्वारा सरस्वती वंदना गाकर की गई। स्वयंसेवीयों ने एनएसएस गीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अलका ने स्वागत संबोधन में सभी का स्वागत किया और अगले 7 दिनों तक होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी मुख्य अतिथि डॉ पी एल भाटिया ने अपने संबोधन में समाजसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी।

कॉलेज कैंपस की सफाई करते NSS स्वयंसेवी

मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवीयों को पूरी लगन और निष्ठा से समाज के पिछड़े तबके के उत्थान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वयंसेवीयों द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न भागों की सफाई की गई। इस समारोह में प्रोफेसर सीमा ओहरी, प्रोफेसर यजुवेंद्र गिरी व स्टाफ के अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

लेक्चरर संघ की लंबित पड़ी मांगों को शीघ्र पूरा करें सरकार- लेक्चरर संघ

himexpress

जब भी जिसे भी ज़रूरत है, वेधड़क आऐं बेटे की तरह करूँगा आपकी सेवा: सुदर्शन सिंह बबलू

Sandeep Shandil

14 वर्ष की आयु में अर्षिता ने जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया

Sandeep Shandil

Leave a Comment