himexpress
Breaking News
अन्य

शाहपुर : भूतपूर्व सैनिक लीग आयोजन में विधायक केवल सिंह पठानिया दी शिरकत

हिम एक्सप्रेस ,शाहपुर (ब्यूरो)

Advertisement

आज विधायक केवल सिंह पठानिया ने भूतपूर्व सैनिक लीग शाहपुर कीआयोजित बैठक में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की चुनावों में भूतपूर्व सैनिकों का भरपूर आशीर्वाद मिलने पर शाहपुर हल्के के भूतपूर्व सैनिकों का किया तहदिल से धन्यवाद किया।

 

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि आपका सेवक आपका बेटा आपके हर दुःख सुख में आपके बीच रहेगा। जो समस्याएं मेरे इलाके के भूतपूर्व सैनिकों को आ रही है। उनको दूर करने की जिम्मेदारी अभी मेरी है।विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों के लिए ECH, CSD कैंटीन ओर भूतपूर्व बिश्राम गृह के लिए भूमि को भूतपूर्व लीग के नाम करवा कर जल्द ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के कर कमलों द्वारा भवन का शिलान्यास करवाया जाएगा।

 

इस अवसर कर्नल जय सिंह,कर्नल संतुल सिंह राणा,मेजर कुलदीप बलोरिया, मेजर प्रताप सिंह,मेजर मदन लाल शर्मा, सूबेदार मेजर रतन सिंह,कैप्टन गोविंद सिंह,सूबेदार मेजर सुरिंदर पटियाल, कैप्टन भगवान सिंह,कैप्टन जनमेज सिंह,कैप्टन संतोष सिंह, कैप्टन प्रीतम सिंह,कैप्टन एस०चौहान कैंटीन मैनेजर आदि सम्मानित भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे।

Related posts

हिमाचल प्रदेश सचिवालय में कार्यालय समय में अधिकारीयों और कर्मचारियों में रहता है नशे का प्रभाव

Sandeep Shandil

जिले में सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में भाजपा नेता (BJP Leader) के घर सीबीआई ने रेड की है

himexpress

सिम्बली को अलग पंचायत का दर्जा मिलने से विकास कार्यों को मिली रफ्तार : राकेश पठानिया

Sandeep Shandil

Leave a Comment