himexpress
Breaking News
अन्य

ऊना की इंद्रपाल कौर को गरीब एशियाई बच्चों को मुफ्त ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए लंदन में किया सम्मानित

हिमाचली दानबीर श्रीमती इन्दरपाल कौर चन्देल को लन्दन में सम्मान हिमाचली दानबीर श्रीमती इन्दरपाल कौर चन्देल को लन्दन में सम्मान

Advertisement

                                                                                हिम एक्सप्रेस,कांगडा (ब्यूरो)

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों के होनहार बच्चों को उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंग्लैंड में चलाये जा रहे ‘समैडफन’ की संस्थापक इन्दरपाल कौर चन्देल को इंग्लैंड में एशियाई समुदाय के लोगो के प्रति उनके सकारात्मक योगदान के लिए ‘साउथ एशियन हेरिटेज एसोसिएशन ” ने ‘कम्युनिटी सर्विस अवार्ड ‘ से सम्मानित किया है ।

यह सम्मान श्री मति इन्दरपाल कौर चन्देल को वन विज़न फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित समारोह में साउथ एशियन हेरिटेज एसोसिएशन “ने पम्प हाउस वाटफोर्ड लन्दन में आयोजित अपने बार्षिक समारोह में प्रदान किया।

श्रीमती इन्दरपाल कौर चन्देल मुलत चिन्तपूर्णी ऊना जिला के उद्यमी श्री अनिल चंदेल की धर्मपत्नी हैं तथा दम्पति इंग्लैंड में भारतीय मुख्यत हिमाचली मूल के निबासियों के लिए अनेक स्वयंसेवी और धर्मार्थ गतिबिधियों का संचालन करते हैं ।

उन्हें कोविड महामारी के चरम सीजन के दौरान लन्दन में गरीब एशियाई बच्चों को मुफ्त ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने और उन्हें मानसिक और भाबनात्मक रूप में फिट और मजबूत बनाये रखने में किये गए मार्गदर्शन के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया /

इन्दर पाल कौर चन्देल का कहना है की बह गरीब और असहाय बच्चों को उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप शिक्षित करने का भरसक प्रयत्न कर रहीं है ताकि बह सम्मानजनक जीवन जी सकें और जीवन में पेश आने बाली चुनौतियों का सफलतापूर्बक सामना कर सकें । उनका कहना है की अच्छी शिक्षा गरीबी के दुष्चक्र को तोड़ने में मददगार साबित होती है।

वह अब तक हिमाचल प्रदेश में पढ़ने बाले लगभग 250 बच्चों की मदद कर चुके हैं। श्रीमती इन्दरपाल कौर चन्देल ने कहा की उनके पति और अपने बच्चों के सक्रिय सहयोग की बजह से ही बह यह सम्मान हासिल कर सकी हैं /

 

 

Thanks and Regards

Related posts

Sandeep Shandil

2023-24 के बजट के लिए केंद्र सरकार से 2000 करोड़ रुपए की ग्रांट घटी, जीएसटी प्रतिपूर्ति और राजस्व घाटा रहा मुख्य कारण

Sandeep Shandil

महाविद्यालय धर्मशाला के तीन विद्यार्थी दिल्ली के 5 स्टार होटल के लिए चयनित

Sandeep Shandil

Leave a Comment