हिम एक्सप्रेस, ब्यूरो
अखिल भारत हिन्दू महासभा का श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा और काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी को विधर्मी प्रतीकों से मुक्ति के लिए दोनो जनपदों के जिला न्यायालय में न्यायिक वाद लंबित है । न्यायिक वाद के साथ हिन्दू महासभा देश के आम जनमानस को इस अभियान से जोड़ने के लिए देश भर में पदयात्राओं का आयोजन करेगी । पदयात्राओं का शुभारंभ अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में नई दिल्ली के जंतर मंतर से छह दिसंबर को होगा । यह जानकारी हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने जारी बयान में दी ।
जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा पदाधिकारियों की बैठक शास्त्री पार्क स्थित श्री सिद्ध बाबा श्याम गिरी सवाई मठ के प्रांगण में संपन्न हुई । बैठक में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट , राष्ट्रीय मंत्री रजनी सक्सेना , राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा , प्रदेश संगठन मंत्री मुनेश भगत , प्रदेश महामंत्री रवि शर्मा , प्रदेश कोषाध्यक्ष केशव चंद्र सहित अनेक वरिष्ठ नेता शामिल।हुए ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बैठक के बाद कहा कि हिन्दू महासभा न्यायिक व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास रखती है और काशी – मथुरा प्रकरण पर न्यायालय में वादी की भूमिका में है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हिन्दू महासभा ने श्री राम जन्म भूमि अयोध्या पर 70 वर्षों तक चले न्यायिक वाद में प्रमुख वादी रहने के साथ धार्मिक आस्था के इस विषय को आम जनमानस से जोड़कर