हिम एक्सप्रेस, हमीरपुर ब्यूरो
पुलिस थाना हमीरपुर के कर्मचारियों ने बाइपास मार्ग पर गुरुवार रात एक गाड़ी से दो लाख 12 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। इस संदर्भ में गाड़ी सवार कोई संतोषजनक प्रमाण पस्तुत नहीं कर पाया। ऐसे में पुलिस ने इस रकम को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इससे पहले भी कई जगहों पर नकदी बरामद कर चुकी है।
इस नकदी की जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। यदि यह नकदी चुनावों से संबंधित हुई तो पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी। फिलहाल पुलिस नकदी को लेकर गहनता से जांच कर रही है। गुरुवार रात बाइपास मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी के दौरान हरियाणा निवासी से दो लाख बारह हजार रुपए बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बताया कि गाड़ी से नकदी बरामद की गई है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।