हिम एक्सप्रेस, शाहपुर ब्यूरो
कांग्रेस के स्टार प्रचारक विधायक रजिंदर राणा ने आज धारकंडी क्षेत्र के बोह में धार कंडी की जनता से समर्थन मांगा। राणा ने धार कंडी क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया कि आप केवल पठानिया को विधायक बना कर शिमला भेजे, ताकि हम इस जुझारू नेता को सरकार का अंग बना कर, शाहपुर के विकास में एक मील पत्थर स्थापित करेंगे।
राणा ने कहा कि इस भाजपा सरकार का जाना तय है ,उन्होंने डंके की चोट पर ऐलान किया कि कांग्रेस प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनानें जा रही है। उन्होंने सरकार को महंगाई के ऊपर घेरते हुए गेस सिलेंडर, सरसों के तेल पर जनता की खूब तालियां बटोरी।
कांग्रेस के घोषणा पत्र को जिक्र करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन को लागू किया जाएगा। 5 लाख सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर में युवाओ को रोजगार दिया जाएगा। 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। महिलाओं को 1500 प्रतिमाह दिया जाएगा।