हिम एक्सप्रेस, कुल्लू ब्यूरो
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र भरने के बाद रथ मैदान में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत बहुत हर्षोलास के साथ किया। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह जब मंच पर भाषण देने के लिए पहुंचे तो वह भावुक हो गए। आंखों से छलके आंसुओं के बीच महेश्वर ने कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव है।
महेश्वर सिंह ने कहा कि वह मंत्री बनने के लिए नहीं लड़ रहे हैं वह यही चाहते हैं कि मेरे हाथ में कुछ हो और मेरे घर से कोई खाली न जाए। भाषण देते हुए वह रो पड़े ओर उन्हें बीच में अपना भाषण रोकना पड़ा। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कई महिला कार्यकर्ता भी भावुक हो गईं।