himexpress
Breaking News
Breaking Newsआयोजनआर्थिकज्ञानशिमलाहिमाचल

एचपीयूएसएसए लिमिटेड शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के पदों पर निकाली 693 भर्तियां

हिम एक्सप्रेस,शिमला (ब्यूरो)

एचपीयूएसएसए लिमिटेड शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के 693 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम द्वारा 18 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। एजेंसी के निदेशक विनीत शर्मा ने बताया कि प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माधयम से आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए साधारण एप्लीकेशन/ पदनाम सहित, अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र , शैक्षणिक योग्यता की छाया प्रति पीडीएफ फाइल बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर पर 62304-06027 पर अपना आवेदन भेज सकते हैं। आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। एजेंसी द्वारा नियुक्त /चयनित किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 10570/- से लेकर 28,660/- रुपए तक दिया जाएगा।

 

शैक्षणिक योग्यता 8वीं , 10वीं, 12वीं ,स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग/फाइनेंस , बीएससी बीएड ,बीकॉम, बीटेक ,एमकॉम, बीसीए ,डीसीए, पीजीडीसीए निर्धारित की गई है. उम्मीदवार पदनाम की जानकारी एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in में देख सकते हैं। लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर ही चयन किया जाएगा।

 

सभी पद विभिन्न बैंकों, सिपला, एलआईसी इंडिया लिमिटेड, मणिपुरम फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, मारुति , गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, वर्धमान औरो टेक्सटाइल, एमपी ऑटो क्राफ्ट, महिंद्रा , न्यूटेक फिल्टर, गैमन इंडिया लिमिटेड , स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, प्रोजेक्ट , कॉल सेंटर, हिमाचल सरकार के औद्योगिक क्षेत्रों , फर्म, स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी एचडीबी ,डाबर इंडिया लिमिटेड, में भरे जाएंगे. उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 23 अक्टूबर 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ली जाएगी. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जीपीएफ, मेडिकल इंश्योरेंस, प्रमोशन, बोनस की सुविधा भी मिलेगी. अधिकतर जानकारी के लिए 9418139918, 9418417434 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

केंद्र ने हिमाचल को रूसा के तहत दिया बड़ा बजट , जानिए कहाँ होगा इस्तेमाल

Sandeep Shandil

सिरमौर जिले में बिजली बिलों में गड़बड़ी पर 3 अफसर सस्पेंड

Sandeep Shandil

अभिनेत्री कंगना रनौत की सुरक्षा में चूक को लेकर स्वजनों ने पंजाब पुलिस को किया कटघरे में खड़ा।

Sandeep Shandil

Leave a Comment