himexpress
Breaking News
Breaking Newsआयोजनआर्थिकज्ञानदिल्लीदेश विदेशहिमाचल

मांगें पूरी न हुई सड़कों पर उतरेंगे सेवानिवृत्त पेंशनर

हिम एक्सप्रेस,बैजनाथ (ब्यूरो)

 

हिमाचल पेंशनर संघ की बैठक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चड्ढा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनर संघ के सदस्यों ने वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए 50 हजार से अधिक कर्मचारियों को रिवाइज भत्ते तथा पेंशन अब तक न मिलने पर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया।

 

संयोजक विनोद शर्मा ने कहा कि इस वर्ग के साथ सरकार अन्याय कर रही है और दोगली नीति अपनाकर पेंशनर्स को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों को एरियर तक नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2016 से पूर्व रिटायर हुए कर्मचारियों को यह लाभ बहुत पूर्व में मिल चुके हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार का कर्मचारियों के प्रति यही ढुलमुल रवैया रहा तो 50 हजार से अधिक पेंशनरों को सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द इस पर कोई सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया है। इस मौके पर प्यार चंद, अमर सिंह राणा, कुलभूषण पालसरा, चंद्रशेखर, ध्रुव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

बीते रोज बारिश के बावजूद भी युवाओं में क्रिकेट को लेकर दिखा खासा उत्साह,धर्मशाला मैक्लोडगंज में पचास फीसदी बड़ा कारोबार।

Sandeep Shandil

भागसूनाग हादसे के बाद अतिक्रमण करने वालों पर लगतार जारी कार्रवाई, धर्मशाला नगर निगम ले रहा कड़ा संज्ञा। पढ़े पूरी रिपोर्ट

Sandeep Shandil

पति – पत्नी को मिलेगी घर बैठे 10,000 की पेंशन

Sandeep Shandil

Leave a Comment