himexpress
Breaking News
Breaking Newsआयोजनऊनाखेलहिमाचल

16 टीमों ने भाग लिया, भुगडियान् ने जीती ट्राफी

हिम एक्सप्रेस, ऊना (जितेंद्र कुमार)

Advertisement

जिला ऊना उपमंडल बंगाणा ग्राम पंचायत डोहगी के अंतर्गत शिव शक्ति युवा क्लब द्वारा स्वर्गीय गौरव शर्मा की याद में दूसरी वार्षिक कबड्डी प्रतियोगिता का दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन युवा क्लब द्वारा करवाया गया।

कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र की 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतितोगिता के पहले राउंड में 8 टीमें पहुंची,दूसरे राउंड में 4 टीमें पहुंची। सेमीफाइनल राउंड का पहला मैच भुगडियाण व पिपलू की टीम में हुआ जिसमें भुगडियाण ने 54 -11 प्वाइंट लेकर पिपलू को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में भलेती ने मरहूं को 52 – 45 प्वाइंट लेकर फाइनल में प्रवेश किया

टूर्नामेंट का फाइनल मैच भुगडियाण व भलेती की टीमों के बीच खेला गया जिसमें भुगडियाण ने भलेती को 41 – 35 प्वाइंट लेकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

फाइनल मुकाबले की विजेता टीम को ट्रॉफी सहित 11000 रू नकद देकर पुरस्कृत किया गया, उप विजेता टीम को ट्रॉफी सहित 7100 रू की इनामी राशि से नवाजा गया। सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मान दिया गया। फाइनल मुकाबले में पलाहटा पंचायत के प्रधान दीपांकर कंवर ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी और इनामी राशि दी।

#himachal pradesh

टूर्नामेंट के आयोजक विवेक शर्मा सहित क्लब के सदस्यों ने बताया कि हमारे गांव के शिव शक्ति युवा क्लब ने स्वर्गीय गौरव शर्मा की याद में कबड्डी प्रतियोगिता का दूसरा वार्षिक आयोजन करवाया जिसके लिए सभी ग्रामवासियों का भी पूर्ण सहयोग रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपांकर कंवर, युवा मोर्चा महामंत्री शशि राणा,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष राम सिंह, बजरंग दल संयोजक व पंचायत समिति सदस्य राजकुमार मनकोटिया,रवि कुमार, सुमन मोदगिल, विवेक शर्मा, लक्की शर्मा, बल्लू शर्मा,गौरव,रमन,रोहित,अमन, मैच रेफरी कंचन ठाकुर व सुनील पटियाल, पंचायत प्रधान, सदस्य सहित क्लब के सभी सदस्य अथवा समस्त ग्रामीण उपस्थिति रहे।

 

Related posts

कन्या विवाह पर 11000 रुपये किए दान।

Sandeep Shandil

शहरी क्षेत्रों में 3 किमी और ग्रामीण क्षेत्रों में 2 किमी दायरे में खुलेंगे राशन डिपो

Sandeep Shandil

मिलिए उस लड़की से जिसकी हाथ की कला देख PM मोदी को भी रोकना पड़ गया अपना काफिला

Sandeep Shandil

Leave a Comment