हिम एक्सप्रेस, ऊना (जितेंद्र कुमार)
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा ग्राम पंचायत डोहगी के अंतर्गत शिव शक्ति युवा क्लब द्वारा स्वर्गीय गौरव शर्मा की याद में दूसरी वार्षिक कबड्डी प्रतियोगिता का दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन युवा क्लब द्वारा करवाया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र की 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतितोगिता के पहले राउंड में 8 टीमें पहुंची,दूसरे राउंड में 4 टीमें पहुंची। सेमीफाइनल राउंड का पहला मैच भुगडियाण व पिपलू की टीम में हुआ जिसमें भुगडियाण ने 54 -11 प्वाइंट लेकर पिपलू को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में भलेती ने मरहूं को 52 – 45 प्वाइंट लेकर फाइनल में प्रवेश किया
टूर्नामेंट का फाइनल मैच भुगडियाण व भलेती की टीमों के बीच खेला गया जिसमें भुगडियाण ने भलेती को 41 – 35 प्वाइंट लेकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
फाइनल मुकाबले की विजेता टीम को ट्रॉफी सहित 11000 रू नकद देकर पुरस्कृत किया गया, उप विजेता टीम को ट्रॉफी सहित 7100 रू की इनामी राशि से नवाजा गया। सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मान दिया गया। फाइनल मुकाबले में पलाहटा पंचायत के प्रधान दीपांकर कंवर ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी और इनामी राशि दी।
टूर्नामेंट के आयोजक विवेक शर्मा सहित क्लब के सदस्यों ने बताया कि हमारे गांव के शिव शक्ति युवा क्लब ने स्वर्गीय गौरव शर्मा की याद में कबड्डी प्रतियोगिता का दूसरा वार्षिक आयोजन करवाया जिसके लिए सभी ग्रामवासियों का भी पूर्ण सहयोग रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपांकर कंवर, युवा मोर्चा महामंत्री शशि राणा,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष राम सिंह, बजरंग दल संयोजक व पंचायत समिति सदस्य राजकुमार मनकोटिया,रवि कुमार, सुमन मोदगिल, विवेक शर्मा, लक्की शर्मा, बल्लू शर्मा,गौरव,रमन,रोहित,अमन, मैच रेफरी कंचन ठाकुर व सुनील पटियाल, पंचायत प्रधान, सदस्य सहित क्लब के सभी सदस्य अथवा समस्त ग्रामीण उपस्थिति रहे।