हिम एक्सप्रेस, ऊना (जितेंद्र कुमार)
Advertisement
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लठियानी में जिला स्तरीय U-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन टेबल टेनिस में आज लठियानी स्कूल ने नैहरियाँ स्कूल को हराया। कबड्डी में बसदेहडा ने अम्ब को हराया। कबड्डी में थानाकलां ने गुरपलाह स्कूल को हराया। कबड्डी में ही धमान्दरी ने बसदेहडा को हराया। वालीवाल में मावासिंधियां ने बुधान को हराया। आज दर्शको नें खेलों का भरपूर आनन्द लिया।
इस अवसर पर श्रीकांत सोनी प्रधानाचार्य, संजीव पराशर प्रधानाचार्य, अनिल कुमार उप- प्रधानाचार्य, देवेंद्र कुमार बेली प्रवक्ता,विनोद कुमार प्रवक्ता, मनोज कुमार प्रवक्ता, बलबंत सिंह प्रवक्ता, सीता राम,लेख राज SMC प्रधान, राजीव कुमार DPE ,अशोक कुमार DPE,शशि पाल ,व भारी संख्या में इलाके के लोग मौजूद रहे।