हिम एक्सप्रेस, हमीरपुर (संतोष कुमारी)
कौशल विकास निगम और हिम आंचल एजूकेशन सोसाईटी के तत्वाधान में हमीरपुर में विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के लिए एक अनूठी खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके प्रति महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इसमें विभिन्न पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर की सैंकड़ो महिलाएं प्रतिदिन भाग ले रही हैं।
केवल गृहणियां ही ले सकती है भाग
यह प्रतियोगिता अपने आप में अनूठी इसलिए है कि इसमें केवल और केवल गृहणियां ही भाग ले सकती हैं। रोजमर्रा की जिंदगी मे दो पल हंसी-खुशी के पल पाने के लिए इस प्रतियोगिता में भाग ले रहीं महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता है मानो उनका बचपन एक बार फिर लौट आया है। अपने घर के कामों के ताने-बाने से बाहर निकल कर यह गृहणियां अपनी साथी महिलाओं के साथ सबकुछ भूलकर बस अपने बचपन को याद कर रहीं हैं।
मनोरंजन और खेल-कूद के लिए प्लेटफार्म
इस महिला खेल उत्सव के आयोजक एवं प्रदेश कौशल विकास निगम समन्वयक नवीन शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उददेश्य है कि उन महिलाओं जो कि अपने घर चुल्हे-चैके तथा बच्चों तक तक सीमित हैं, को मनोरंजन और खेल-कूद के लिए प्लेटफार्म देना है।