himexpress
Breaking News
Breaking Newsआयोजनआर्थिकआस्थाऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीमनोरंजनलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

हिमाचल में नए पर्यटक स्थल ढूँढ रही सरकार, प्रदेश के अनछुए पर्यटक स्थलों को किया जायेगा उजागर

हिम एक्सप्रेस, धर्मशाला ब्यूरो

Advertisement

 

राज्य पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सत्र के दौरान हिमाचल प्रदेश के पर्यटन परिदृश्य के विभिन्न पहलुओं को दर्शाता ‘हेवनली हिमाचल नामक’ एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी सहित केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री व सभी राज्यों के पर्यटन मंत्री मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने छह मुख्य विषयों की पहचान

इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक, धार्मिक, साहसिक गतिविधियां, सप्ताहांत, ग्रामीण और जनजातीय पर्यटन सहित छह मुख्य विषयों की पहचान की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और अब सरकार ने अनछुए स्थलों को तलाशने के लिए नई पहल की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ‘नई राहें, नई मंजिलें’ योजना राज्य के कई सुंदर एवं अनछुए स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगी।

जलाशयों में जल क्रीड़ा गतिविधियों को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जंजैहली में ईको टूरिज्म, चांशल घाटी में स्कीइंग और बीड़ बिलिंग क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग दुनिया भर के प्रकृति एवं साहसिक खेल प्रेमियों को आकर्षित करेगा। प्रदेश के जलाशयों में जल क्रीड़ा गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके प्रयासों से निर्मित अटल टनल रोहतांग जहां सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है, वहीं यह टनल हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण साबित हुई है।

नई राहें, नई मंजिलें’ और होम स्टे ने अनछुए पर्यटक स्थलों को दिया प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मंडी जिले में एक वृहद धार्मिक पर्यटन परियोजना ‘शिव धाम’ शुरू की है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश सरकार की ‘नई राहें, नई मंजिलें’ और होम स्टे जैसी योजनाओं ने राज्य के अनछुए और अन्य पर्यटक स्थलों को प्रोत्साहन प्रदान करने मेें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 3539 होम स्टे पंजीकृत किए गए हैं और होम स्टे संचालकों से बिजली की खपत पर घरेलू शुल्क लिया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया। इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी, श्रीपद येस्सो नाइक, संबित पात्रा, अरविंद सिंह, विनोद कुमार पॉल, जी. कमला वद्र्धन राव, राकेश कुमार वर्मा, देवेश कुमार, अमित कश्यप व कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

#himachal pradesh

धर्मशाला में बन रहा देश के पर्यटन विकास का रोडमैप

देश भर के मुख्य सचिवों के साथ भारत के विकास का रोडमैप तैयार करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धर्मशाला भा गया है। देश भर के बड़े-बड़े राज्यों को छोड़ कर प्रधानमंत्री मोदी ने 16 व 17 जून को दो दिनों तक धर्मशाला में देश के विकास का रोडमैप तैयार कर हिमाचल के महत्त्व को बढ़ाया था। उसी तर्ज पर देश भर के पर्यटन मंत्रियोंं की नैशनल कांफ्रेस धर्मशाला में करवा कर प्रधानमंत्री ने देवभूमि के महत्व को बढ़ाने के साथ साथ धौलाधार की आंचल में बसे पहाड़ी राज्य के आकर्षण का महत्त्व भी पूरे देश को समझाने का संदेश दिया है।

हिमाचल के पर्यटन को मिलेगी नई दिशा

मुख्यमंत्री ने भी माना है कि ऐसे आयोजन से हिमाचल के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी और मंथन से जो निकलेगा उसे देश के अन्य राज्यों की तरह हिमाचल को भी लाभ मिलेगा। प्रदेश को इस तरह के इवेंट की मेजबानी करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्घाटन सत्र में बाकायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। इस आयोजन के पीछे प्रधानमंत्री की विशेष रुचि थी और इसके लिए हिमाचल को चुनना बड़ी बात है। इससे पर्यटक नगरी धर्मशाला का महत्त्व बढ़ गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री स्वयं दो दिन यहां मुख्य सचिवों के सम्मेलन के दौरान यहां रहे हैं। उससे पूर्व राष्ट्रपति भी सर्किट हाउस धर्मशाला में ठहर कर गए थे।

दिसंबर में जी-20 की तैयारी

हिमाचल में ही दिसंबर जनवरी में जी-20 का शिखर सम्मेलन की बैठक भी धर्मशाला में प्रस्तावित है। उसकी तैयारियां भी कांगड़ा जिला प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। जी-20 की देश भर में करीब 180 बैठकें होनी हैं, जिसमें धर्मशाला का नाम भी प्रस्तावित है। ऐसे में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला बड़ा केंद्र बनकर उभर रही है। यहां की आवोहवा और वातावरण सभी को भाने लगा है। यह पर्यटन विकास की दिशा में मील का पत्थर है। एयर सहित रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ जाए तो हिमाचल पर्यटन का हब बन जाएगा।

Related posts

10+2 कामर्स विषय में संतोषगढ के चिराग गौतम ने झटके 97 प्रतिशत अंक

Sandeep Shandil

धर्मशाला में मार्च में खेला जायेगा भारत-श्रीलंका टी-20 मैच,तैयारियां शुरू

Sandeep Shandil

हनुमान युवा क्लब चंबी द्वारा चंबी मैदान में करवाई एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता, मुख्या अतिथि के रूप में पठानिया ने बाटें इनाम

himexpress

Leave a Comment