himexpress
Breaking News
Breaking Newsआयोजनकुल्लूदेश विदेशहिमाचल

मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाई-वे पर बाइक दुर्घटना में घायल विदेशी

हिम एक्सप्रेस मनाली

Advertisement
(ब्यूरो)

मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाई-वे पर बनाला के पास बाइक दुर्घटना में घायल विदेशी नागरिक को ढालपुर से एयर लिफ्ट किया गया। निजी हेलिकाप्टर के माध्यम से घायल को एयरलिफ्ट किया गया।

बता दें कि रविवार को विदेशी नागरिक बाइक में जा रहा था कि अचानक बनाला के पास बाइक एक गाड़ी से टकरा गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू उपचार के लिए पहुंचाया गया।

 

उसके बाद घायल को रेफर किया गया था। जहां रात से लेकर सोमवार एक बजे तक क्षेत्रीय अस्पातल कुल्लू के डाक्टरों ने घायल का ईलाज किया गया। इसके बाद चंडीगढ़ के लिए एयरलिफ्ट किया गया। इस दौरान विदेशी के अन्य साथी भी गए। घायल की पहचान एलाड निवासी इजराइली के रूप में हुई है।

Related posts

ऊना में लाडलों को देख बिलख पड़े परिजन, हर आंख हुई नम

himexpress

किन्नौर भूस्खलन :- निगुलसरी भूस्खलन मे 2और शव निकले 14 अभी भी लापता।

Sandeep Shandil

केंद्र सरकार ने दिए हिमाचल को कम रेमेडेसिवेर इंजेक्शन, पढ़े पूरी खबर

Shubham Sharma

Leave a Comment