राम नाटक समिति ने की सालाना बैठक
हिम एक्सप्रेस, कलोल (राजकुमार)
हिंदू धर्म के महान नायक श्री भगवान विष्णु अवतार रामचंद्र जी की लीलाओं का वर्णन आदर्श नाटक समिति जेजवी मे आज दिनांक 11_9_ 2022 को मीटिंग हुई इस समिति का गठन 1957 ईसवी में हुआ है। तब से
लेकर आज तक श्री भगवान राम जी की लीलाओं का नाटक मंचन आज तक लोगों को इसके बारे में संस्कृति को भी साथ जीवित रखा है और लोग भी इसमें बहुत साथ देते हैं।
आदर्श राम नाटक समिति की बैठक प्रधान श्री राम जी की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई जिसमें सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि राम नाटक मंचन 06 सितम्बर से शुरू होकर 15 अक्तूबर तक चलेगा। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई और समिति प्रधान के अलावा सह सचिव बिशन दास सहगल प्रमुख
सलाहकार श्रवण कुमार चौहान संचालक लेख राम शर्मा मीडिया प्रभारी हेमराज शर्मा सह बाई प्रभारी सुरेंद्र धीमान प्रमुख मीडिया प्रभारी राजकुमार स्टेज से कटरीसंजीव कुमार शर्मा उपप्रधान कैप्टन मिल्खी राम आर सुरेश शर्मा सदस्य अजय शर्मा विशाल शर्मा पीयूष शर्मा आयुष शर्मा यशवर्धन शर्मा सुरेश शर्मा संजीव शर्मा तथा अन्य गणमान्य सदस्य शामिल रहे।