himexpress
Breaking News
मंडीहिमाचल

प्रदेश भाजपा सरकार कामगारों के कल्याण हेतु कृत संकल्प- महेन्द्र सिंह ठाकुर ।

धर्मपुर,मण्डी, डी आर कटवाल
जलशक्ति मंत्री ने धर्मपुर विस क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन धर्मपुर में मनरेगा कामगारों को सामान वितरित किया जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मनरेगा सहित भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य में काम करने वाले श्रमिक प्रदेश सरकार के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होने बताया कि बोर्ड के तहत अब तक 3,03,848 कामगारों का पंजीकरण किया गया है और वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 186.37 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं महेंद्र सिंह ठाकुर आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की भरौरी, धर्मपुर, तनेहड़, बहरी व खनौड़ पंचायतों के पात्र मनरेगा कामगारों को कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से सोलर लैंप व इंडक्शन हीटर सामान का वितरण करने के अवसर पर बोल रहे थे।
मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत मजदूरों को गंभीर बीमारी पर पांच लाख रूपये तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। इसके अलावा आउटडोर व इनडोर चिकित्सा उपचार व प्रतिपूर्ति के लिए भी प्रतिवर्ष क्रमश: 50 हजार व एक लाख रूपये तक की चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है। कामगार की स्वयं एवं दो बच्चों की शादी पर 51 हजार रूपये की वित्तीय सहायता जबकि पंजीकृत महिला लाभार्थी को प्रसव अवधि के समय भी 25 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है इसके अलावा 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर एक हजार रूपये मासिक पेंशन तथा इंडक्शन हीटर, सोलर लैंप, साईकिल इत्यादि भी कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत कामगारों को वितरित किये जाते हैं।

Advertisement

उन्होने ज्यादा से ज्यादा कामगारों से सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया है। जलशकित मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य में पेयजल एंव सिंचाई योजनाओं पर 4100 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।उन्होंने बताया कि हर घर को शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस वर्ष प्रदेश में एशियन विकास बैंक के माध्यम से 1405 करोड़ रुपये तथा पुरानी पेयजल योजनाओं के पुनः संवर्धन के लिए एक हज़ार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है ।उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 अगस्त 2022 तक हर घर को नल से जल योजना के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा ।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं की आर्थिकी को बल प्रदान करने की दिशा में मशरूम प्रोजेक्ट पर भी कार्य किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्रामीणों को मशरूम ट्रे मुहैया करवाई जाएंगी, इसके लिए धर्मपुर के सिद्धपुर गांव में मशरूम प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इस प्लांट के माध्यम से पूरे प्रदेश भर को मशरूम खाद की आपूर्ति भी सुनिश्चित बनाई जाएगी।

इस अवसर पर श्रम अधिकारी मंडी प्यारे लाल ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर भाजपा सहमीडिया प्रभारी रजत ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन धर्मपुर राकेश कुमार , एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा, बीडीओ करतार चन्द , पंचायत प्रधान धर्मपुर ज्योति कुमारी , विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि , भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता , विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

बिलासपुर आरपीएफके विकास व आरिफ खान ने आल इंडिया राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड ।

Sandeep Shandil

शिक्षा विभाग में भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के विपरीत शिक्षकों की भर्तियां करने का मामला उजागर, नोटिस भेजकर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश

Sandeep Shandil

वन विभाग के सहयोग से हरोली जन हित कारनी सभा चलायेगी पौध रोपण अभियान

Sandeep Shandil

Leave a Comment