himexpress
Breaking News
ऊनाहिमाचल

रोटरी क्लब ऊना की वर्ष 2021-22 के लिए नई टीम ने अपना कार्यभार संभाला

ऊना,1 जुलाई (हरपाल सिंह / कमल अरोड़ा):रोटरी क्लब ऊना की वर्ष 2021-22 के लिए नई टीम ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। क्लब के नए प्रधान के रुप में रोटे. अनिल वशिष्ठ को दायित्व सौंपा गया है। जबकि रोटे. सुमित अरोड़ा को क्लब का सचिव मनोनीत किया गया है। रोटरी क्लब ऊना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल वशिष्ठ ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए बताया कि वरिष्ठ रोट जगदीश राव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीब पुरी को उपाध्यक्ष,एचएन चीटू को वित्त सचिव,सार्जेंट एट आर्म संजीब सोनी,जतिंद्र सैणी को संयुक्त सचिव बनाया गया है। रोटे.आशीष शर्मा आईपीपी होंगे,जबकि रोटे.सुरेंद्र ठाकुर सहायक गवर्नर होंगे। पूर्व प्रधान रोटे.बरजिंद्रजीत सिंह गोल्डी क्लब के मुख्य ट्रेनर होंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ रोटे.नरेंद्र कपिला क्लब के मुख्य सलाहकार होंगे।

Advertisement

जबकि पूर्व प्रधान यशपाल सिंह ठाकुर क्लब के चीफ काउंसलर होंगे। नवनिर्वाचित प्रधान अनिल वाशिष्ठ ने क्लब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि रोटे.बलदेव चंद वोकेशनल सविर्सज के निदेशक होंगे। वहीं पूर्व प्रधान रविंद्र शर्मा सामुदायिक सेवा के निदेशक होंगे। जबकि रेाटे.डा.रोहित शर्मा युवा सेवाओं के निदेशक होंगे। रोटे.ई.संजीब अग्रिहोत्री अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं के निदेशक मनोनीत किए गए है।

इसके अलावा क्लब की विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया है। अनिल वशिष्ठ ने बताया कि पब्लिक रिलेशन कमेटी के अध्यक्ष अनुराग शर्मा व सदस्य सुखविंद्र सिंह होंगे। मैंबरशिप विकास समिति के अध्यक्ष सुकेश भारद्वाज व सदस्य इंद्रजीत सिंह अरोड़ा,अटैंडेंस प्रमोशन समिति के अध्यक्ष यशपाल सिंह ठाकुर व सदस्य सुरेंद्र ठाकुर,फैलोशिप व डिस्ट्रिक्ट फंकशनस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार नाथ कसाणा व सदस्य इंद्रजीत सिंह,रोट्रेक्ट,इंट्रेक्ट व आरसीसी कमेटी के अध्यक्ष संजीब अग्रिहोत्री व सदस्य रिषभ कौशल,मेडिकल कैंप समिति के अध्यक्ष डा.जगदीश्वर कंवर व सदस्य डा.रोहित शर्मा,ब्लड कैंप व पोलियों उन्मूलन कमेटी के अध्यक्ष एमके बस्सी व सदस्य रमेश ठाकुर होंगे। उन्होंने बताया कि रोटरी फाऊंडेशन कमेटी के अध्यक्ष संजीब अग्रिहोत्री व सदस्य नरेंद्र कपिला,इन्नर व्हील कमेटी के अध्यक्ष बलदेव चंद व सदस्य संजीब सोनी,फंड रेसिंग कमेटी के अध्यक्ष संजीब पुरी व सदस्य सुखविंद्र सिंह,कैरियर गाईडेंंस व उद्यमिता विकास कमेटी के अध्यक्ष गिरीश भयाना व सदस्य नितिन मल्हान,व्यक्तित्व विकास समिति के अध्यक्ष कर्नल केबी शर्मा व सदस्य मोहिंद्र ठाकुर,सड़क व ट्रेफिक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ व सदस्य अनुराग शर्मा,रोटरी इंटरनैशनल कन्वेशंन समिति के अध्यक्ष संजीब अग्रिहोत्री व सदस्य एमके बस्सी,जल प्रबंधन व पर्यावरण समिति के अध्यक्ष मोहिंद्र ठाकुर व सदस्य इंद्रजीत सिंह,नोमिनेशन कमेटी मैंबर के अध्यक्ष एचएन चीटू व सदस्य ब्रजिंद्रजीत सिंह गोल्डी,क्लब लीडरशिप प्लान कमेटी के अध्यक्ष यशपाल सिंह ठाकुर व सदस्य संजीब पुरी,जतिंद्र सैणी,गिरिश भयाना व रिषभ कौशल को मनोनीत किया गया है।

Related posts

पीजीआई अस्पताल के निर्माण के लिए एक सप्ताह में ऊना आएगी प्रोजेक्ट टीम: सत्ती 

Shubham Sharma

ITI से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका,एक जून से कैंपस में होंगे साक्षात्कार

Sandeep Shandil

केंद्र द्वारा दुकानदारों के लिए राहत का प्रदेश व्यपार मण्डल स्वागत करता है : सुमेश शर्मा

Sandeep Shandil

Leave a Comment