himexpress
Breaking News
ऊनाहिमाचल

पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं।

ऊना,1 जुलाई(हरपाल सिंह/कमल अरोड़ा) :पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं। इन्हें जितनी ज्यादा संख्या में लगाया जाएगा उतना ही धरती मां सुंदर व स्वच्छ बनेगी। यह बात गुरूवार को लोअर बसाल में इन्नरव्हील क्लब ऊना द्वारा आयोजित पौधारोपण समारोह में अपने संबोधन में कलब की प्रधान सुमन पुरी ने कही। इन्नरव्हील क्लब के पदाधिकारियों ने प्रधान सुमन पुरी के नेतृत्व में विभिन्न प्रजातियों के औषधीय व छायादार पौधे रोपित किए।

Advertisement

वहीं, क्लब ने अन्नापूर्णा दिवस के उपलक्ष्य में दो परिवारों को राशन सामग्री भी भेंट की। इन्नरव्हील क्लब की प्रधान सुमन पुरी ने कहा कि हर नागरिक को पौधा लगाने व उसके संरक्षण के लिए संकल्प लेना चाहिए। पर्यावरण में असंतुलन के दौर को पौधरोपण से ही खत्म किया जा सकता है। जल व थल को बचाने के लिए पौधरोपण एक कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि इन्नरव्हील क्लब आने वाले समय में पौधरोपण को लेकर ओर कार्यक्रम भी करेगा। उन्होंने कहा कि यदि धरती का बचाना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने पड़ेंगे।

यदि हमारी धरती सुरक्षित होगी तभी हम सभी सुरक्षित रह पाएंगे। क्लब की सचिव किरण भयाना ने कहा कि इन्नरव्हील क्लब लंबे समय से सामाजिक कार्यक्रमें में अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है। समाज में स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पौधरोपण को लेकर जागरूकता आए,इसके लिए क्लब अपना सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुटता से प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम में इन्नरव्हील क्लब की सदस्य रंजना जसवाल,कमला कंवर, रमा कंवर, अमरजीत बबली, रमा कालिया,सोनिया ठाकुर,कोमल,मौनिका,जितेंद्र कौर,प्रियंका,रेखा शर्मा,सोनिया ठाकुर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर अध्यापकों को दी बधाई

Sandeep Shandil

विकास खण्ड मैहला के समिति हाल में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान शिमला की तरफ से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

Sandeep Shandil

प्रो. राम कुमार ने नंगनोली, पंडोगा व भैणी खड्ड में किया रास्तों का भूमिपूजन

Sandeep Shandil

Leave a Comment