ऊना,1 जुलाई (हरपाल सिंह ):रोटरी क्लब ऊना ने रोटरी सिग्रेचर प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा दिवस के उपक्ष्य में गुरूवार को कुष्ठाश्रम कोटला खुर्द में परिवारों को फल व जूस वितरित किया।
क्लब के प्रधान अनिल वशिष्ठ,सचिव सुमित अरोड़ा,वित्त सचिव एचएन चीटू,पूर्व प्रधान संजीब पुरी,संयुक्त सचिव जतिंद्र सैणी,मुख्य ट्रेनर बलजिंद्र सिंह गोल्डी,मुख्य सलाहकार नरेंद्र कपिला,पूर्व प्रधान बलदेव चंद,संजीब अग्रिहोत्री,डा.अनुराग शर्मा व अन्य ने कुष्ठाश्रम में रह रहे 22 परिवारों के 80 के करीब सदस्यों को फल व जूस वितरित किए।