himexpress
Breaking News
कांगड़ाहिमाचल

सुलह महिला मोर्चा द्वारा की गई पहल को प्रदेश ने बनाया मॉडल

गोपाल सूद
संगठनात्मक जिला पालमपुर महिला मोर्चा के मंडल सुलह ने जहां कोरोना वायरस के चलते राशन किट,पक्का हुआ खाना, जरूरतमंद की मदद, आइसोलेशन किट, किसानों के खेतों से आलू निकालने तो किसी की फसल संभाली, किनहीं करोना परिवार के पशुओं के चारे की व्यवस्था की ।
ऐसे अनेकों कार्य महिला मोर्चा की बहनों के द्वारा किए गए। उसके साथ ही इन विकट परिस्थितियों में जहां हर मानव डरा हुआ था, सहमा हुआ था। जिसके अंतर्गत महिला मोर्चा की बहनों ने वन बूथ 20 महिलाओं तक बने रहने के लिए एकल गान प्रतियोगिता वर्चुअल माध्यम से शुरू की। सुलह महिला मोर्चा के सातों जोनों में कम से कम 70 प्रतिभागियों ने प्रत्येक जोन से भाग लिया।उसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान निकाले गए। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वर्चुअल माध्यम से होने जा रहा है। जिसके निर्णायक मंडल में हमारी प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती रशिम धरसूद जी रहने वाली हैं उनके साथ और भी पार्टी के प्रदेश स्तर के लोग इसका हिस्सा बनने जा रहे है। प्रतियोगिता के अंत में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर रहे प्रतिभागियों को सम्माननीय विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय विपिन सिंह परमार जी के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष जी की धर्मपत्नी मैडम शर्मिला परमार जी।जिला की अध्यक्षा रागिनी रकवाल सुलह मंडल की अध्यक्षा मोनिका राणा और हमारी तमाम टीम ने बहुत मेहनत लगन से कार्य किया
जिला अध्यक्षा रागिनी रकवाल ने जब इस कार्यक्रम की पूरी चर्चा प्रदेश अध्यक्षा महिला मोर्चा श्रीमती रशिम धरसूद जी से की तो उन्होंने कहा इस सुलह मॉडल को पूरे प्रदेश में हम लागू करेंगे जो हमारे लिए और सुलह की सारी टीम के लिए सौभाग्य की बात है।

Related posts

देवभूमी ने ओढ़ी सफेद चादर, 6 फरवरी तक येलो अलर्ट

Sandeep Shandil

करसोग में बरामद देसी शराब

Sandeep Shandil

लेह-मनाली मार्ग फिर से बहाल, लेकिन पर्यटकों की आवाजाही पर रोक

Shubham Sharma

Leave a Comment