himexpress
Breaking News
ऊनाहिमाचल

हिमाचल प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है, तब से अवैध खनन, गुंडागर्दी व गोलीकांड जैसी घटनाएं अपने चरम पर है: विधायक सतपाल सिंह

हिमेक्सप्रेस, ब्यूरो

Advertisement

बुधवार को जारी ब्यान में सतपाल रायजादा ने कहा कि भाजपा की सरकार को चार वर्ष पूरे होने वाले है। इन चार वर्ष के दौरान पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। जिला ऊना में लगातार गोलीकांड की वारदातें पेश आ रही है। संतोषगढ़ में गोलीकांड का कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार इस तरह के कांड हो चुके है। विधायक ने जिला में हो रहे अवैध खनन को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने खनन पर अपना अधिकार बनाए हुए है। अपनी नकामी को छुपाने के लिए सरकार, प्रशासन व खनन विभाग ने मिलकर बरसातों की आड़ में दो महीनों के लिए खनन पर रोक लगा दी है। ये रोक इसलिए नहीं लगाई की खनन न हो, बल्कि इसलिए लगाई कि सत्ता की आड़ में स्वां को जो मशीनी जख्म दिए गए हैं, उनको भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तो यह पुख्ता हो गया है कि सरकार के संरक्षण में सेंटिंग के साथ खनन हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा किए अवैध खनन को लेकर एनजीटी की टीम को दखल देना पड़ा, जो कि भाजपा सरकार को कलंकित करने वाला है। विधायक ने कहा कि एनटीजी की टीम की रिपोर्ट के बाद स्वां के जख्मों को मरहम लगने की उम्मीद है। प्रदेश सरकार को कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में महंगाई भी अपने चरम पर है, जिससे आम जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी।
मुख्यमंत्री जी अब हो गए लेट
मुख्यमंत्री जयराम द्वारा अवैध खनन को लेकर की गई उच्च स्तरीय बैठक पर तंज कसते हुए विधायक रायजादा ने कहा कि जब-जब सीएम ऊना के दौरे पर आए, तब-तब अवैध खनन को क्लीन चिट देकर गए। कांग्रेस द्वारा उठाए गए मसलों को अनदेखा करते रहे। आज जब एनजीटी ने पोल खोली, तो तब बैठकें कर रहे हैं। रायजादा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अब लेट हो गए हैं। अब आप कुछ करे न करें, जनता खुद ही निपट लेगी।

Related posts

ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा की अध्यक्षता में भारत रत्न राजीव गांधी की प्रतिमा पर फूल अर्पित करके श्रधांजलि दी

himexpress

हिमाचल प्रदेश में शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में कॉविड वैक्सीन लगवाने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया जाएगा।

Sandeep Shandil

हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामलो की बजह से मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में रुटीन आपरेशन पर रोक, जानिए पूरा मामला

Sandeep Shandil

Leave a Comment