himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

एचआरटीसी में शामिल होंगी 205 नई बसें, पीस मील वर्करों को प्रतिदिन मिलेंगे 275 रुपये, बीओडी में फैसला !

एचआरटीसी बस सेवाएं

रजनीश पूरी

Advertisement

हिमाचल पथ परिवहन निगम जल्द 205 नई बसें खरीदेगा। इसमें 200 बसे छोटी व बड़ी होगी तथा 5 टेंपू ट्रैवलर होगी ।परिवहन निगम की मंगलवार को आयोजित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक में यह फैसला लिया गया। अभी निगम के बेड़े में करीब 3400 बसें हैं। बस अड्डों पर तैनात पीस मील वर्करों को अब 275 रुपये दिहाड़ी मिलेगी।

पहले इन्हें काम करने के हिसाब से पैसा मिलता था। सरकार के इस फैसले से करीब एक हजार पीस मील वर्करों को फायदा होगा बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने की। बैठक में बिलासपुर में आधुनिक बस अड्डे के निर्माण को मंजूरी दी गई। रिवालसर और भोरंज में नए बस अड्डों का निर्माण होगा। शिमला और धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत बस अड्डे बने।


इन दोनों शहरों में अन्य कार्य भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ही होंगे। बिक्रम सिंह ने कहा कि सभी कर्मचारियों, पेंशनरों के मेडिकल बिलों का भुगतान कर दिया गया है और पेंशन समयबद्ध देने के निर्देश दिए हैं। निगम कर्मियों को भी समय पर तनख्वाह दी जा रही है। उनके लंबित वित्तीय लाभ भी धीरे-धीरे जारी किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक जुलाई से बाहरी राज्यों के लिए करीब 317 रूटों पर एचआरटीसी की सेवाएं शुरू होंगी। इसकी अधिसूचना जारी ककर दी गई है। सवारियां बढ़ने के साथ रूट भी बढ़ते जाएंगे। बीओडी की बैठक में नगरोटा बगवां में परिवहन निगम का कार्यालय खोलने को मंजूरी दी गई। इसके अलावा ठियोग में कामर्शियल कांप्लेक्स, बैजनाथ में वर्कशॉप कंस्ट्रक्शन को मंजूरी दी गई है।

Related posts

धर्मशाला सकोह में तेज रफ्तारी से टकराई कार ,स्कूटी को भी लगी टक्कर

Sandeep Shandil

हिमाचल प्रदेश में हुई कैबिनेट की बैठक , जानिए क्या है नए फैसले

Sandeep Shandil

राम रहीम को लेकर खड़े हुए विवाद पर हरियाणा पुलिस ने तोड़ी चुप्पी, जान को बताया खतरा

Sandeep Shandil

Leave a Comment