himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

कूहलों के संरक्षण को सरकार बचनबद्ध : परमार

पालमपुर गोपाल सूद

Advertisement

29 जून :- कूहलें हमारे लिये जीवनदायिनी की भूमिका में हैं और इनके संरक्षण के लिये प्रदेश सरकार बचनबद्ध है।
विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने यह उद्गार भवारना के निकट भीखाशाह में कृपाल चंद और दीवान चंद कूहल के संचालन पर बारी, सामाणा एवं गढ़ के किसानों तथा जलशक्ति और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में व्यक्त किये।

6 किलोमीटर पैदल चलकर किया कूहल का निरीक्षण

विधान सभा अध्यक्ष ने किसानों और अधिकारियों सहित भीखाशाह से केदारा तक लगभग 6 किलोमीटर तक पैदल कृपाल चंद और दीवान चंद कूहल का निरीक्षण किया और कूहल के रखरखाव के लिये योजना बनाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कूहलें हमारा अभिन्न अंग और इनके महत्व को बरकार रखना सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि कृपाल चंद कूहल लगभग 29 किलोमीटर लंबी है और 1700 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है। परमार ने कहा कि कृपाल चंद कूहल सुलाह हलके के किसानों की जीवन रेखा है और इस कूहल से दर्जनों पंचायतों के किसानों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है।


विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि समय समय पर कूहल के जीर्णोद्धार पर करोड़ों रुपये खर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिये, पानी की लीकेज और रास्ते में पानी की चोरी को बंद करने के लिये साढ़े पांच करोड़ से मरांडा से केदारा तक लगभग 10 किलोमीटर मोटी पाइप लाइन से पानी पहुंचाया गया है।
उन्होंने कहा कि किसानों कि खुशाली ही सरकार की प्राथमिकता है और किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कृपाल चंद कूहल की मरम्मत इत्यादि कार्य के लिये जितनी भी धनराशि की जरूरत होगी सरकार द्वारा मुहैया करवा कर कृपाल चंद कूहल के अंतिम छोड़ तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जायेगा।

पहली जुलाई से चलेगा कृपाल चंद कूहल का सफाई अभियान

उन्होंने जलशक्ति विभाग और पंचायती राज विभाग को मनरेगा के तहत 1 जुलाई से दैहण से लेकर गढ़ तक कूहल की सफाई के लिये विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा की नगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारण्टी योजना में पालमपुर से मरांडा तक कृपाल चंद कूहल की सफाई करवाने के कार्य चलाया जा रहा है। उन्होंने प्राकृतिक एवं अन्य जल स्रोतों को साफ सुथरा बनाये रखने के लिये लोगों को जागरूक करने के लिये भी आदेश दिये।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने गांव समाणा में कोरोना संक्रमित लोगों का कुशलक्षेम जाना।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष देशराज,
कूहल कमेटी के अध्यक्ष लेखराज राणा, पंचायत के उपप्रधान नेक चन्द , बारी ग्राम केंद्र के अध्यक्ष अवतार राणा, रुमेल चंद कटोच , पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा , बीडीसी सदस्य अनुप राणा, अमर सिंह पठानिया , अवतार राणा , बीडीसी सदस्य राजीव शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति अनिल पुरी व सजय ठाकुर , बीडीओ भवारना संकल्प गौतम, बीडीओ सुलह सिकन्दर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

हिमाचल की सीमाओं से सटे पठानकोट में किया गया रैड अलर्ट जारी।

Sandeep Shandil

गगरेट में स्कूटी सवार दो युवकों से किया 5.50 ग्राम चिट्टा बरामद

Shubham Sharma

अब लीज पे दिए होमस्टे, तो होगी कार्यवाई

Sandeep Shandil

Leave a Comment