शाहपुर, संदीप शांडिल, ब्यूरो 29 जून :
उप मंडल शाहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठारू के भटेच्छ गाँव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की और से 18 से 44 आयु वर्ग के लिए आयोजित कोविड वैक्सिन टीकाकरण शिविर में 235 लोगों का टीकाकरण हुआ ! इस टीकाकरण शिविर के सफल आयोजन प्रबंधन में उप स्वास्थ्य केन्द्र भटेच्छ’ की टीम में वीरेन्द्र बलौरिया,रुचिका ठाकुर,अनीता देवी,अंजना देवी,व इंद्रा देवी के अतिरिक्त शिक्षक राजेश कुमार,व स्थानीय युवा अतुलेश व कुलविंदर कुमार की सेवाएं सराहनीय रहीं !
उप स्वास्थ्य केन्द्र भटेच्छ’ की टीम के मुताबिक़ गत 23 जून के बाद आज ये 18 से 44 आयु वर्ग के लिए ये तीसरा टीकाकरण शिविर था तथा 45 से ऊपर आयु वर्ग के लिए पिछले 30 मार्च से टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं !