himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई दर्जनों कार्यकर्ताओ सहित भाजपा को अलविदा कर कांग्रेस में हुए शामिल

राजीव राणा हरोली

हरोली विधानसभा के हरोली गांव से भाजपा कार्यकर्ता संजीव सैनी अपने समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी में उनका स्वागत नेता विपक्ष की मौजूदगी में पटका पहनाकर शामिल किया गया है । संजीव सैनी ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की जनहितैषी नीतियों व भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग आकर उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है व भाजपा हरोली के संगठन द्वारा उन्हें दरकिनार करने के कारण वह पार्टी छोड़ आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है व अगले विधानसभा चुनावों में मुकेश अग्निहोत्री को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे ।

हरोली के संजीव सैनी ने थामा हाथ का साथ

गौततलब है कि भाजपा संगठन के मुख्य ओहदेदारों से तंग आकर कुछ दिन पुर्व बढ़ेड़ा गांव से पूर्व कर्मचारी नेता व पूर्व बीडीसी सदस्य उपेंद्र राणा ने भी हाथ का दामन थामा था व कहा था भाजपा संगठन में अब हिटलर शाही जैसे ओहदेदार आ गए है जिनको संगठन की आए चार दिन हुए है व वही लोग पुराने कार्यकर्ताओ को जलील कर रहे है व इन्ही ओहदेदारों से तंग आकर उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था ।

यह मौजूद रहे

कहा कि मुकेश अग्निहोत्री मेरिट के हिसाब से ओहदेदारों का चयन करते है व सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान करते है जबकि भाजपा के ओहदेदार कार्यकर्ताओ को ठेस पहुंचा रहे है जोकि कार्यकताओ के मनोबल पर आघात कर रहा है । हरोली में आज संजीव सैनी ने समर्थकों सहित कांग्रेस में एंट्री की है जिसका लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा । इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू , हरोली युका अध्यक्ष प्रशांत राय सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।

Related posts

चिल्लियां ग्राम पंचायत में हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन HRTC के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री रहे मुख्यतिथी।

Sandeep Shandil

रेलियों का रेला क्यों खेला, बनने को अलबेला,अब देखो करोना का मेला: जोगटा

himexpress

हमीरपुर शिक्षा संवाद कार्यक्रम में लोगों ने दिखाया भारी उत्साह

himexpress

Leave a Comment