himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

कांगड़ा जिला कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने को तैयार: डीसी

संदीप शांडिल ब्यूरो चीफ काँगड़ा
धर्मशाला, 28 जून। उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से मजबूती के साथ निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं इस के लिए स्वास्थ्य अधोसंरचना की मजबूती के साथ साथ आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण जुटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।


सोमवार को धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग के सभागार में कोविड से बचाव के प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिला में आक्सीजन युक्त बिस्तर तथा आईसीयू सुविधा को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम

उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक सुविधाओं के लिए प्लान तैयार करने के लिए भी कहा गया है इसके साथ कांगड़ा जिला के धर्मशाला, पालमपुर, नुरपुर और टांडा अस्पताल में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए पीसीए प्लांट्स के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जोनल अस्पताल धर्मशाला के आक्सीजन की उपलब्धतता को 300 एलएमपी से बढ़ाकर आठ सौ एलएमपी किया जाएगा इसके साथ ही देहरा के लिए मैनीफोल्ड आक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया गया है सामुदायिक अस्पताल पालमपुर में पाइप लाइन स्थापित कर दी गई है, नुरपुर के लिए भी आक्सीजन प्लांट की स्वीकृति मिली है।


डा निपुण जिंदल ने कहा कि देहरा तथा इंदौरा क्षेत्र में भी कोविड प्रबंधन के लिए नई व्यवस्थाएं तैयार की जाएंगी इस के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को भी स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड के उपचार के लिए 1400 के करीब बेड्स की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही कोविड की तीसरी लहर से बच्चों के बचाव के लिए भी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह उपस्थित रहे

इससे पहले सीएमओ डा गुरदर्शन ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कोविड से बचाव के प्रबंधों को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर टांडा मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा भानु अवश्थी, एडीसी राहुल कुमार, एडीएम रोहित राठौर सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

बही में सुरजीत सिंह मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ

himexpress

मौसम के बदलते अंदाज: अब ठंड से मिल सकेगी राहत, 5 दिन तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान

Sandeep Shandil

चुवाडी में मुख्यमंत्री मंत्री का कार्यक्रम सरकारी या पार्टी कार्यक्रम : कुलदीप सिंह पठानिया

Sandeep Shandil

Leave a Comment