दौलतपुर चौक। पराशर
सोमवार को ग्राम पंचायत नंगल जरियालां में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सुरक्षित पेयजल योजना व पानी से होने वाली बिमारियों और उनका स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान सीमा भारद्वाज व उप प्रधान कैप्टन सुशील जरियाल ने की ।
कैप्टन सुशील जरियाल ने बताया कि इस शिविर में विभाग ने जहां प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों के पानी की गुणवत्ता की जांच की वहीं इनकी साफ-सफाई को लेकर जानकारी दी एवं दूषित पानी से होने वाली बीमारियां के प्रति ग्राम पंचायत सदस्यों, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्रामीण पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों को जागरूक किया ।
इस मौके पर ब्लॉक समन्वयक प्रदीप कुमार ने बताया कि किस प्रकार पीने के पानी की अशुद्धियां दूर कर उसे पीने योग्य बना सकते हैं । उन्होंने फील्ड टैस्ट के माध्यम से कुएं, हैंड पंप व न आदि पेयजल स्त्रोतों में पीने के पानी की शुद्धता की जांच की जिसमें लगभग सभी पीने योग्य पाए गए ।