कुसुमलता (ब्यूरो चीफ)
ऊना 28 जून: वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तृतीय चरण के अन्तर्गत जिला ऊना में चालू वित्त वर्ष के दौरान माह मई, जून में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशनकार्डधारकों को 2033 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किये जा चुके हैं, जिनमें 1215 मीट्रिक टन गेहूं तथा 818 मीट्रिक टन चावल शामिल है। यह योजना नवम्बर माह तक जारी रहेगी।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को प्रथम चरण में मई 2020 से नवम्बर 2020 तक आरंभ किया गया था जिसमें राशनकार्डधारकों को प्रतिमाह 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति निःशुल्क वितरित किया गया, जिसमें 3 किलोग्राम गेहूं तथा 2 किलोग्राम चावल शामिल हैं। इस योजना के तहत जिला में कुल 236381 उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि राशन वितरण से सम्बन्धित कोई भी शिकायत दर्ज करने के लिए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में दूरभाष नम्बर 01975226016 पर सम्पर्क कर सकते