दौलतपुर चौक, पराशर
राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कॉलेज विद्यार्थियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें स्नातक अंतिम वर्ष एवम बीएड के विद्यार्थियों ने बढचढकर हिस्सा लिया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ आर के शर्मा ने बताया कि हिप्र विश्विद्यालय के अंतर्गत जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में स्नातक अंतिम वर्ष एवम बीएड के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के चलते कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें एडमिट कार्ड एवम आधार कार्ड दिखाने पर विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई गई ताकि परीक्षा देते समय विद्यार्थी संक्रमण का शिकार न हो।
उन्होंने बताया कि प्रथम दिन दोपहर तक 105 विद्यार्थियों ने वैक्सीन लगवाई। उन्होंने परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया है कि परीक्षा देने से पहले विद्यार्थी वैक्सीन जरूर लगवाएं।