हिम एक्सप्रेस, दौलतपुर चौक, पराशर
क्षेत्र के गांव डंगोह खास में एक व्यक्ति द्वारा घर की छत से फंदा लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है
मिली पुलिस जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सिंह( 39) सुपुत्र कश्मीर सिंह जो घर मे अकेला रहता था ने बीती रात अपने स्लेट नुमा घर की छत से फंदा लगा लिया ।
सुवह साथ के घर वालो को खिड़की से धर्मेंद्र सिंह को छत से लटका हुआ देख तो इस की सूचना दौलतपुर चौक पुलिस को दी।
मोके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।