himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

टाहलीवाल में बांटी आइसोलेशन किट प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर गम्भीर – पूनम

राजीव राणा

(हरोली) जयराम सरकार द्वारा भेजी जा रही आइसोलेशन किटों को टाहलीवाल में वार्ड से पार्षद पूनम ने आशा वर्करों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजो को घर घर जाकर आइसोलेशन किट सौपी । इस अवसर पर पूनम ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर गम्भीर है व कोरोना से जंग लड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है यहां कोरोना संक्रमित मरीजो को हस्पतालों में बेहतर उपचार हो रहा है वही जो संक्रमण की जद में आये मरीज आइसोलेशन में उनके लिए आइसोलेश किट दी जा रही है ताकि उनकी सेहत में जल्द सुधार हो सके ।

उन्होंने कहा कि पूरा विश्व इस महामारी की चपेट में है ऐसे में हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कोरोना महामारी से डट कर लड़ा जा रहा है जिससे आज कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लग रहा है व पहले के मुकाबले अब मामले बहुत कम आ रहे है ।

उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा में एचपीएसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने कोरोना से डटकर लड़ाई लड़ने में अहम भूमिका निभाई है चाहे संक्रमित मरीजो को हस्पताल में दाखिल करवाना हो , मरीजो को राहत सामग्री हो उनके परिजनों के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था हो , जा फिर संक्रमित मरीज की शव को जलाना हो व ऑक्सीजन का प्रबंध करवाना हो हर तरह की सहायता प्रो राम कुमार ने की है व कोरोना महामारी में डटकर मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार की योजना जिसमे आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीज़ों के लिए किटें घर द्वार पर पहुँचाने के लिए अब मदद कर रहे है । अमन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित हरोली विधानसभा भी जल्द कोरोना मुक्त होगा व पहले की तरह जीवन सामान्य हो जाएगा ।

Related posts

हिमाचल के लिए आर्थिक विकास एवं आय वृद्धि परियोजना को मंजूरी दे केंद्रः कंवर

Shubham Sharma

वरिष्ठ पत्रकार अशोक महाजन के निधन पर हिम एक्सप्रेस के पत्रकारों ने जताया गहरा शोक

Shubham Sharma

हिमाचल प्रदेश में हुई कैबिनेट की बैठक , जानिए क्या है नए फैसले

Sandeep Shandil

Leave a Comment